अगर आप एक बढ़िया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेने की फिराक में हैं जो आपको डाटा डाटा के तौर पर बहुत सारा डाटा ऑफर करे तो आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास एक ऐसा ही प्लान है, जो एक मासिक प्रीपेड प्लान है, और इसमें आपको 140GB डाटा मासिक तौर पर मिलता है, इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में डेली 5GB डाटा मिलने वाला है। इस प्लान की कीमत की चर्चा करें तो यह आपको Rs 799 की कीमत में मिलने वाला है। रिलायंस जियो की ओर से इस प्लान को उस समय लॉन्च किया गया है, जब अन्य कंपनियों द्वारा ऐसे ही कुछ प्लान्स को हाल ही लॉन्च किया गया है, आपको बता दें कि एयरटेल और वोडाफ़ोन के पास भी ऐसे ही कुछ प्लान्स मौजूद हैं।
अगर आप एक हैवी डाटा इस्तेमाल करने वाले यूजर हैं तो आपको बता देते हैं कि आपके लिए रिलायंस जियो का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान बेस्ट रहने वाला है। असल में आपको इसमें वॉयस कॉलिंग के अलावा डाटा और SMS का लाभ भी मिल रहा है। रिलायंस जियो के इस लेटेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको रोजाना 5GB डाटा मिलने वाला है, इसका मतलब है कि आपको 140GB डाटा इसकी पूरी वैधता के लिए मिलने वाला है। हालाँकि अगर आपको लग रहा है कि इस प्लान में आपको मात्र डाटा ही मिलने वाला है, तो आप शायद गलत सोच रहे हैं।
एयरटेल के लेटेस्ट रिचार्ज प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट के और 100 SMS प्रतिदिन मिल रहे हैं। यह सब सुविधा आपको पूरे 28 दिनों के लिए मिल रही है। इसका मतलब है कि अगर आप इस रिचार्ज प्लान को आज लेते हैं तो यह आने वाले 28 दिनों तक आपको ऐसा ही लाभ देता रहने वाला है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि जियो के किसी भी प्लान में आपको मात्र डाटा, कॉलिंग, और SMS का लाभ ही नहीं मिलता है। इसमें आपको जियो के सूट एप्स का लाभ भी मिलता है। सबसे पहले आपको जियो की ओर से उसके सभी एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन एप्स में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोम्यूजिक के अलावा अन्य बहुत से एप्स का एक्सेस मिलता है।