क्या आप भी OTT ऐप्स पर कॉन्टेन्ट देखने के शौकीन हैं, लेकिन कम बजट के कारण सभी ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन नहीं ले पाते? तो अब चिंता न करें, क्योंकि हम आपके लिए Reliance Jio का एक ऐसा प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं जो 400 रुपए से भी कम में पूरे 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देता है और इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको 6GB एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 398 रुपए है। आइए देखते हैं इस प्लान की सभी डिटेल्स…
जियो का 398 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी ऑफर करता है जिसके तहत यूजर्स को 2GB हाई-स्पीड डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कम्पनी अपने ग्राहकों को इस रिचार्ज के साथ 6GB हाई-स्पीड बोनस डेटा भी ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें: Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus: दो नए धुरंधरों के बीच घमासान युद्ध, किसका पलड़ा भारी?
OTT बेनेफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले 12 OTT ऐप्स में Sony Liv, Zee5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, DocuBay, EPIC ON, Hoichoi शामिल हैं जिन्हें आप JioTV पर जाकर देख सकते हैं।
6GB हाई-स्पीड डेटा वाउचर को MyJio ऐप के जरिए क्लेम किया जा सकता है। साथ ही JioCinema Premium का 28 दिनों का सब्स्क्रिप्शन कूपन भी यूजर के MyJio अकाउंट पर क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके अलावा डेली डेटा कोटा कंज़्यूम होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी। इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Moto G04 Launch: तहलका मचाने आ रहा नया Moto फोन, सस्ते में मिलेंगे तगड़े फीचर, इस दिन है इंडिया लॉन्चिंग
अगर आप डेटा की तरफ अधिक ध्यान देते हैं और हर रोज कम से कम 2GB डेटा की जरूरत होती है, तो जियो का 388 रुपए, 299 रुपए या फिर 249 रुपए वाले प्लान को चुन सकते हैं। इन तीनों प्लांस में आपको 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। हालांकि, पहले दो प्लांस की सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों की है जबकि तीसरा प्लान केवल 23 दिनों तक चलता है। इसके अलावा 388 रुपए वाले रिचार्ज में यूजर्स को 3 महीनों के लिए Disney+ Hotstar का सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है।