ऐसा लग रहा है कि रिलायंस जियो अब ब्रॉडबैंड कनेक्शन क्षेत्र में भी अपने कदम जमाने पर लग गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस साल के आखिर तक अपनी फाइबर-टू-दा-होम (FTTH) सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो 1000 रूपये की कीमत में 100Mbps स्पीड ऑफर करेगी। हाई स्पीड इन्टरनेट के साथ ही ब्रॉडबैंड प्लान इन्टरनेट पर अनलिमिटेड वोइस कॉल भी ऑफर करेगा। कहा जा रहा है कि दिल्ली और मुंबई में कंपनी अपनी फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन की टेस्टिंग कर रही है।
Livemint की रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिली है कि, “रिलायंस जियो इस साल के आखिर तक वायर्ड इन्टरनेट सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है और फाइबर-टू-दा-होम (सर्विसेज) VoIP (वॉइस ओवर इन्टरनेट प्रोटोकॉल) फोन और JioTV के ज़रिए अनलिमिटेड कॉल्स भी ऑफर करेगी”। यह भी कहा गया कि, “टैरिफ के के बारे में चर्चा चल रही है लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि यह प्लान 1000 रूपये प्रतिमाह के अंदर आएगा”।
VoIP ऐसी तकनीक है जिसके ज़रिए यूज़ेस टेलीफोन नेटवर्क का इस्तेमाल किए बिना ब्रॉडबैंड इन्टरनेट कनेक्शन से वॉइस कॉल कर सकते हैं। सरकार ने 1 मई को इन्टरनेट टेलीफोनी के प्रपोजल को मंज़ूरी दे दी है।
जियो अपने JioTV ऐप पर आने वाले कंटेंट को सुधारने पर भी काम कर रहा है। इसके अलावा, कई स्ट्रीम लाइव TV चैनल्स द्वारा JioTV ऐप को पहले ही उपयोग किया जा रहा है।
दूसरी ओर, ऐसा लग रहा है कि भारती एयरटेल भी आने वाले ब्रॉडबैंड युद्ध के लिए तैयार है। कंपनी ने प हले ही 300 Mbps कनेक्शन की घोषणा कर दी है जो 1200GB की FUP लिमिट के साथ आता है और इसकी कीमत 2,990 रूपये रखी गई है।