जियो फोन यूजर अब उठा सकते हैं लंबी अवधि वाले प्लांस का लाभ
336 दिन की अवधि के साथ आए जियो के नए प्लांस
Reliance Jio ने जियो फोन यूजर्स के लिए ऑल-इन-वन प्रीपेड एनुयल प्लांस पेश किए हैं। इन प्लांस को मौजूदा ऑल-इन-वन प्लांस में ऐड किया गया है लेकिन यह अधिक वैधता के साथ आए हैं। तीन प्रीपेड प्लांस को आधिकारिक वैबसाइट पर अपडेट किया गया है और यह Rs 1,001, Rs 1,301, और Rs 1,501 की कीमत में आते हैं। जियो फोन यूजर्स एक साल के लिए या 336 दिन के लिए 504GB डाटा पा सकते हैं। ये एनुयल प्लांस जियो फोन यूजर्स के लिए सही हैं जो एक बार में लंबा रीचार्ज करना चाहते हैं।
नए जियो फोन एनुयल प्लान की कीमत Rs 1,001, Rs 1,301, और Rs 1,501 है। Rs 1,001 ऑल-इन-वन प्लान 49GB डाटा के साथ आता है और इसमें प्रतिदिन 150MB डाटा मिलता है जिसके बाद स्पीड 64kbps हो जाती है। आपको प्लान में अनलिमिटेड जियो से जियो वॉयस कॉल और जियो से नॉन-जियो यूजर्स के लिए 12,000 मिनट मिलेंगे। आपको हर दिन 100 SMS और जियो ऐप्स का कोम्प्लीमेंटरी सब्स्क्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की आधी 336 दिन है।
बात करें Rs 1,301 की तो यह 164GB डाटा ऑफर कर रहा है जो हर रोज़ 500MB डाटा मिलेगा। इस प्लान के अन्य लाभ Rs 1,001 जैसे ही हैं। बात करें Rs 1,501 की तो यह प्लान 504GB डाटा के साथ आएगा और इस प्लान के अन्य बेनिफ़िट भी अन्य दोनों प्लांस की तरह समान हैं।
जियो इसके अलावा, Rs 75 से Rs 185 की कीमत के प्लांस भी पेश कर रहा है। इन प्लांस में 28 दिन की अवधि मिलती है और यूजर्स प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर करता है। इन ऑल-इन-वन प्लांस में 500 मिनट मिलते हैं। केवल Rs 185 और Rs 155 के प्लांस में अनलिमिटेड SMS मिलते हैं, और यूजर्स हर रोज़ 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं।