digit zero1 awards

रिलायंस जियो ने औसतन 4G डाउनलोड स्पीड के साथ अन्य नेटवर्क ऑपरेटर्स को दी मात

रिलायंस जियो ने औसतन 4G डाउनलोड स्पीड के साथ अन्य नेटवर्क ऑपरेटर्स को दी मात
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो ने 21.9 mbps तक की औसतन हाईएस्ट 4G डाउनलोड स्पीड ऑफर की, जहाँ वोडाफोन की स्पीड केवल 8.7 mbps रही. आईडिया की औसतन 4G अपलोड स्पीड 6.4 mbps रही वहीं, वोडाफोन और जियो की उपलोड स्पीड क्रमश: 5.8 और 4.3 mbps रही.

रिलायंस जियो ने नवम्बर में औसतन 4G डाउनलोड स्पीड 21.9 mbps देकर भारत के अन्य नेटवर्क ऑपरेटर्स को मात दी है. TRAI की रिपोर्ट के द्वारा PTI की रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है और इसके बाद आईडिया और एयरटेल इसके काफी करीब हैं. 4G अपलोड स्पीड की बात करें तो आईडिया इसमें विजेता बना और इसके बाद वोडाफोन और जियो का नाम इस लिस्ट में शामिल है. 

TRAI के मायस्पीड ऐप डाटा के अनुसार, जियो की औसतन 4G डाउनलोड स्पीड 21.9 mbps रही. इससे पहले अगस्त में कंपनी की डाउनलोड स्पीड 19.3 mbps रिकॉर्ड की गई थी. वहीं वोडाफोन की औसतन डाउनलोड स्पीड 8.7 mbps थी और एयरटेल तथा आईडिया की 4G डाउनलोड स्पीड क्रमश: 8.6 mbps और 7.5 mbps थी. 

4G अपलोड स्पीड की बात करें तो, आईडिया ने 6.4 mbps स्पीड के साथ अन्य ऑपरेटर्स को मात दी. इसके बाद वोडाफोन 5.8 mbps स्पीड के साथ और रिलायंस जियो 4.3 mbps स्पीड के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. वहीं एयरटेल की 4G अपलोड स्पीड 4 mbps रही.

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo