भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio के पास चार ऐसे प्रीपेड प्लांस हैं जो 2.5GB डेली डेटा के साथ आते हैं। हालांकि, उनमें से तीन प्लांस 365 दिनों की सर्विस वैलिडिटी ऑफर करते हैं। कंपनी के पास शॉर्ट टर्म में एक 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान मौजूद है और यह एक काफी दिलचस्प ऑफर है।
जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 349 रुपए है और यह कोई नई पेशकश नहीं है। 349 रुपए वाला प्लान यूजर्स को 30 दिनों के लिए 2.5GB डेली डेटा ऑफर करता है। आइए जल्दी से इस प्लान के बेनेफिट्स की तरफ बढ़ते हैं और जानते हैं कि इसका रोजमर्रा का खर्च कितना आता है और यह आपके लिए अच्छा है या नहीं।
रिलायंस जियो का 349 रुपए वाला प्लान 30 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। यह हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड FUP डेटा के रूप में कुल 75GB डेटा ऑफर करता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है, तो कंपनी की ओर से आपको पहले से मिल रहे 4G डेटा पर यह एक बोनस है।
इसके अलावा ग्राहकों को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है। इसके अतिरिक्त बेनेफिट्स में JioTV, JioCinema और JioCloud शामिल हैं। ध्यान दें कि यह जियो सिनेमा प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन नहीं है। अगर आप जियो सिनेमा के प्रीमियम कॉन्टेन्ट का एक्सेस चाहते हैं, तो कंपनी के पास अभी दो प्लांस उपलब्ध हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उनके बारे में जान सकते हैं।
अभी के लिए 349 रुपए वाले प्लान पर ध्यान देते हैं। इस प्लान का एक दिन का खर्च 11.63 रुपए होता है। हालांकि, यह दूसरे प्लांस की तुलना में थोड़ा महंगा लगता है लेकिन इसके पीछे एक कारण है कि यह इतना महंगा क्यों है – यहाँ आपको हर दिन ढेर सारा 4G डेटा मिल रहा है। इस प्लान के साथ 1GB डेटा का औसत खर्च 4.6 रुपए होता है जो कि काफी सस्ता है। FUP डेटा खत्म होने के बाद 4G डेटा की इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी। लेकिन अगर आप जियो के 5G कवरेज के अंदर हैं तो आपको स्लो इंटरनेट की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं।