IPL 2020: नए रिलायंस जियो Rs 222 की कीमत में आने वाले डाटा पैक में आपको 15GB हाई स्पीड डाटा भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि जियो के Rs 222 वाले नए डाटा प्लान में आपको आपको यह डाटा बेस प्लान की वैलिडिटी तक के लिए मिल रहा है। इसके आलवा ऐसा भी सामने आ रहा है कि जियो के इस Rs 222 वाले डाटा पैक में आपको Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, हालाँकि ऐसा भी समाने आ रहा है कि यह मात्र कुछ ही चुनिन्दा यूजर्स के लिए ही है।
आपको यह भी बता देते है कि यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया गया है, अर्थात् जियो के ऐसे वर्तमान यूजर्स के लिए जियो का Rs 222 वाला डाटा प्लान पेश किया गया है, जिन्हें सालाना प्लान के साथ ही Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिला हुआ है।
अभी हाल ही में जियो की ओर से पिछले महीने ही जियो की ओर से उसके Rs 401 से शुरू होने वाले सभी प्रीपेड जियो प्लान्स के साथ एक साल एक लिए Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन को देने की घोषणा की थी, आपको बता देते है कि यह सब्सक्रिप्शन जियो के Rs 2,599 के प्रीपेड प्लान साथ ही मिलता है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि जियो की ओर से उसके कुछ 4G डाटा वाउचर के साथ भी यह ऑफर दिया जा रहा है।
अब आपको बता देते हैं कि कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि Rs 222 की कीमत में आने वाले प्लान जियो के उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो एक साल के लिए एक प्लान लेते हैं, इसके लावा उसमें उन्हें टॉकटाइम, और SMS आदि के अलावा काफी कुछ मिलता है, लेकिन उन्हें Disney+ Hotstar का subscrptiopn नहीं मिलता है।
आपको बता देते हैं कि हालाँकि आपको हम ऊपर भी बता चुके हैं। Rs 222 की कीमत में आने वाले जियो प्रीपेड प्लान को 15GB के हाई-स्पीड डाटा के साथ लॉन्च किया गया है, हालाँकि यह ऑफर आपको आपके बेस प्लान की वैलिडिटी तक के लिए ही मिलता है। इसके अलावा में आपको एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यह Disney+ Hotstar का VIP सब्सक्रिप्शन पैक है। हालाँकि यह पर एक गलत सी बात यह नजर आ रही है कि यह प्लान मात्र कुछ हु चुनिन्दा सब्सक्राइबर्स के लिए ही पेश किया गया है। इस बात की जानकारी सबसे पहले PriceBaba की ओर से सामने आई है।
नोट: रिलायंस जियो के अन्य प्रीपेड प्लान्स के बारे में यहाँ जानें