अब घर बैठे पायें रिलायंस जियो 4G सिम और जियोफाई डिवाइस

Updated on 23-Jun-2017
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो जियोफाई राउटर की होम डिलिवरी 90 मिनट में कर रही है.

पिछले साल लॉन्च होने के बाद से ही रिलायंस जियो अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कड़ी टक्कर दे रही है. पहले जियो ने फ्री में डाटा सेवा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी, उसके बाद जियो ने सस्ते प्लान्स पेश किये और अब जियो अपने यूजर्स को एक और नई सुविधा दे रही है. 

अब जियो 600+ शहरों  जियो सिम की फ्री होम डिलीवरी कर रही है. इसके साथ ही कंपनी जियोफाई डिवाइस को भी 90 मिनट में आपके घर पर डिलीवर करने का दावा कर रही है. 

जियो की 4G सिम फ्री घर बैठे पाने के लिए यूजर को जियो की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, उन्हें अपना पिन कॉड डालकर चेक करना होगा कि उनके वहां जियो सिम की डिलीवरी हो रही है या नहीं. अगर आपके यहाँ सिम की डिलीवरी उपलब्ध है तो आपको वहां अपना एक ईमेल आईडी देना पड़ेगा, अब आपको आपके ईमेल आईडी पर इनविटेशन मिलेगा, जिसके जरिये आप इस फ्री सिम को अपने घर में पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Connect On :