मनोरंजन का डबल धमाका! Reliance Jio के इन प्रीपेड प्लांस के साथ Free मिल रहे SonyLIV और ZEE5

Updated on 15-May-2024
HIGHLIGHTS

Reliance Jio अपने ग्राहकों को एक साथ SonyLIV और Zee5 के OTT बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है।

जिन दो प्लांस की हम यहाँ बात कर रहे हैं वे 3662 रुपए और 909 रुपए में आते हैं।

इन दोनों प्लांस की घोषणा 2023 में की गई थी और ये देशभर में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio अपने ग्राहकों को एक साथ SonyLIV और Zee5 के OTT बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है। आपको इस कंपनी के उन प्रीपेड प्लांस में इन दोनों OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है जो एक्टिव सर्विस वैलिडिटी, वॉइस कॉलिंग, SMS और डेटा बेनेफिट्स ऑफर करते हैं। जिन दो प्लांस की हम यहाँ बात कर रहे हैं वे 3662 रुपए और 909 रुपए में आते हैं। इन दोनों प्लांस की घोषणा 2023 में की गई थी और ये देशभर में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। बल्कि साथ ही यूजर्स को इन प्लांस के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है। आइए एक-एक करके इनके बेनेफिट्स को देखते हैं।

यह भी पढ़ें: हंसी के ठहाके लगाने को हो जाएं तैयार, आपको कुर्सी से बांधे रखेंगी बॉलीवुड की ये 5 सुपर कॉमेडी फिल्में

Reliance Jio Rs 3662 Plan

रिलायंस जियो का 3662 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2.5GB डेली डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले अतिरिक्त बेनेफिट्स में Zee5, SonyLIV, JioTV, JioCinema और JioCloud शामिल हैं। ध्यान दें कि यूजर्स को SonyLIV और Zee5 का सब्स्क्रिप्शन JioTV मोबाइल ऐप के जरिए ऑफर किया जाएगा। JioTV पर एक सिंगल लॉगिन के तहत आपको इन दोनों प्लेटफॉर्म्स का कॉन्टेन्ट देखने को मिलेगा। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 365 दिन या फिर पूरा साल है।

Reliance Jio Rs 3662 Plan

Jio Rs 909 Plan

रिलायंस जियो के 909 रुपए वाले प्लांस के साथ यूजर्स को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान के अतिरिक्त लाभ अनलिमिटेड 5G डेटा, SonyLIV और Zee5, JioTV, JioCinema और JioCloud हैं।

यह भी पढ़ें: थिएटर में 200 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली Monkey Man अब OTT पर बिखेरेगी जलवा, देखें कब होगी रिलीज

Reliance Jio Rs 909 Plan

अनलिमिटेड 5G डेटा पाने के लिए जियो यूजर्स को MyJio ऐप से जियो वेलकम ऑफर क्लेम करना होगा जो आईफोन और एंड्रॉइड दोनों के लिए उपलब्ध है। जियो वेलकम ऑफर यूजर्स को हाई-स्पीड 5G डेटा का आनंद लेने की अनुमति देता है और इससे प्लान के साथ मिलने वाला FUP डेटा भी प्रभावित नहीं होता। अगर आप 4G कवरेज क्षेत्र में हैं या आपके पास 4G फोन है तो आपका FUP डेटा खर्च होगा। हालांकि, अगर यूजर के पास एक 5G SA सपोर्ट करने वाला डिवाइस है तो उसे अपने डिवाइस पर 5G डेटा मिलेगा।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :