Reliance Jio इस समय देश भर में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला नेटवर्क है। टेलीकॉम प्रदाता कई किफ़ायती प्लांस ऑफर करता है जो कम दाम में अधिक लाभ देते हैं। जियो इस समय बड़े टेलीकॉम प्रदाताओं में शामिल वोडाफोन और एयरटेल से सस्ता है और इसी कारण दिसम्बर 2019 में प्राइस हाइक के बाद वोडाफोन और एयरटेल से कई उपभोक्ताओं ने जियो में पोर्ट कर लिया।
तीनों टेलीकॉम प्रदाता अपने प्रीपेड प्लांस की कीमतों को लेकर बहुत गंभीर रहते हैं। इसी बीच कंपनियों ने अपने कई प्लांस बंद किए, कुछ नए पेश किए तो कुछ मौजूदा प्लांस में बदलाव भी किए हैं। कंपनियों ने अपने 4G डाटा वाउचर्स के दाम भी रिवाइज़ किए हैं। अब जियो ने अपने Rs 11, Rs 21, Rs 51 और Rs 101 के प्रीपेड प्लांस में बदलाव किए हैं और अब इन प्लांस में दो गुना डाटा मिल रहा है।
Rs 11 के बूस्टर पैक में 800MB डाटा, जियो से अन्य नंबर पर कॉल के लिए 75 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा, Rs 21 के प्रीपेड पैक में 2GB डाटा, जियो अन्य नेटवर्क पर 200 मिनट मिलते हैं। ये प्लांस टॉप-अप प्लांस हैं इसलिए इनकी वैधता मौजूदा प्लांस के आधार पर रहती है।
Rs 51 डाटा बूस्टर पैक में कुल 3GB डाटा मिलता था। अब इस प्लान में कुल 6GB डाटा और जियो से अन्य नंबर के लिए 500 मिनट मिलते हैं।
Rs 101 के बूस्टर पैक इन बूस्टर पैक्स में सबसे बड़ा प्लान है और पहले इस प्लान में 6GB डाटा मिलता था जबकि अब यह प्लान 12GB डाटा ऑफर करता है। प्लान में जियो से अन्य नंबरों के लिए 1000 मिनट दिए जाते हैं। इस प्लान की अवधि भी आपके मौजूदा प्लान की अवधि पर निर्भर करेगी।