Jio Prepaid Plans: टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान (Plan) लॉन्च किया है और इस प्लान (Plan) को रिचार्ज (Recharge) करने से हर महीने बार-बार रिचार्ज (Recharge) करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। कंपनी ने इस Jio प्लान (Plan) को 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस नए प्लान (Plan) की कीमत और इस प्लान (Plan) के साथ मिलने वाले सभी फायदों के बारे में।
इसे भी पढ़ें: BSNL ने मचाया धमाल, फ्री में मिलेगी 4G सिम जानें कब तक है ऑफर
कंपनी का जियो (Jio) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट है। यह प्लान (Plan) 20% JioMart Maha कैशबैक ऑफर के साथ उपलब्ध है। यानी इस प्लान (Plan) में ग्राहकों को मिलने वाले अतिरिक्त फायदों के अलावा जियो (Jio)मार्ट (Mart) से खरीदारी करने पर 20 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
Jio का यह प्लान (Plan) 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। कंपनी इस प्लान (Plan) में डेली (Daily) 2.5GB डेटा (Data) ऑफर करती है। यानि आपको इस प्लान (Plan) में कुल 912.5GB डेटा (Data) मिलता है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको डेली (Daily) 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। साथ ही, आपको पूरे देश में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी प्लान (Plan) में मिलती है। प्लान (Plan) के अतिरिक्त लाभों में Jio ऐप की मुफ्त सदस्यता शामिल है।
यह भी पढ़ें: Jio का यूजर्स के लिए खूबसूरत पिटारा, देखें Amazon Prime, Netflix के अलावा इन बेनिफ़िट के साथ आने वाला प्लान
बता दें कि कुछ समय पहले रिलायंस (Reliance) ने जियो (Jio) यूजर्स के लिए जियो (Jio) 499 प्लान (Plan) भी लॉन्च किया था। 499 रुपये का प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है और डेली (Daily) 2GB डेटा (Data) के साथ आता है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान (Plan) के साथ नए यूजर्स को Jio Prime Membership का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। डेली (Daily) 2GB इंटरनेट (Internet) की खपत के बाद इंटरनेट (Internet) की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: BSNL के टॉप प्रीपेड प्लान, 420GB तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और ये सब, Jio-Airtel-Vi की तो लग गई
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!