Reliance Jio ने अपने सब्स्क्राइबर्स के लिए एक नया 3333 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है। टेल्को ने चुपके से इस प्लान को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर दिया और यह FanCode के फ्री सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है। फैनकोड एक सपोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो क्रिकेट समेत अन्य स्पोर्ट्स जैसे फुटबॉल, फॉर्मूला 1 और अन्य को स्ट्रीम करता है। हालांकि, यह प्लेटफॉर्म मुफ़्त नहीं है।
इसके लिए आपको या तो मंथली पास खरीदना पड़ता है जो आपको 200 रुपए का पड़ेगा या फिर सालाना पास खरीदना होता है जो 999 रुपए में आता है। अब, Reliance Jio के 3333 रुपए वाले नए प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को यह सब्स्क्रिप्शन बिना अतिरिक्त खर्च के, यानि फ्री में मिलेगा। नीचे इस प्लान के सभी बेनेफिट्स के बारे में बताया गया है।
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों पर नकेल की तैयारी, कुछ ऐसे लिया जाएगा ऑनलाइन अपराधियों से बदला, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
रिलायंस जियो का 3333 रुपए वाला प्लान 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 365 दिन है जिसका मतलब है कि आपको कुल 912.5GB डेटा मिलेगा। इस प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट्स FanCode (JioTV मोबाइल ऐप के जरिए ऑफर किया जाएगा), JioCinema, JioTV और JioCloud हैं। फैनकोड सब्स्क्रिप्शन पूरे साल के लिए उपलब्ध होगा। ध्यान दें कि यूजर्स को यहाँ जियो सिनेमा प्रीमियम नहीं मिल रहा है, बल्कि रेगुलर जियो सिनेमा सब्स्क्रिप्शन दिया जा रहा है।
इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर भी मिलता है। यह प्लान जियो की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध है। जियो के पास इसी तरह का एक और 2.5GB डेली डेटा प्लान मौजूद है। उस प्लान की कीमत 2999 रुपए है।
यह भी पढ़ें: झुलसाने वाली गर्मी से छुटकारा पाने के लिए ये रहे 6 बेहतरीन ACs और Air Coolers
जियो की ओर से यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2.5GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। इसकी सर्विस वैलिडिटी भी 365 दिनों की है और यह अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है। 3333 रुपए और 2999 रुपए वाले प्लान के बीच एकमात्र अंतर फैनकोड सब्स्क्रिप्शन का है।
अगर आप भविष्य में फैनकोड सब्स्क्रिप्शन लेने की सोच रहे हैं तो जियो का 3333 रुपए वाला प्लान आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।