Jio Diwali पर अपने यूजर्स के लिए एक अनोखा ऑफर लेकर आया है।
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को पहली बार फूड डिलीवरी सब्स्क्रिप्शन दिया जा रहा है।
Jio के इस प्लान को आप यहाँ देख सकते हैं।
Reliance Jio की ओर से Diwali के मौके पर ग्राहकों के लिए एक अनोखा प्लान पेश किया गया है। असल में Reliance Jio की ओर से 866 रुपये की कीमत वाला एक Recharge Plan लॉन्च किया गया है, जो Food Delivery Subscription से लैस है।
यह पहली दफा है जब किसी एक प्लान के साथ किसी फूड delivery का Option दिया जा रहा है। यहाँ आपको बता देते है कि 3 महीने के लिए Swiggy One Lite Subscription को 99 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
रिलायंस जियो के 866 रुपये की कीमत वाले प्लान में ग्राहकों को 2GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है, इस प्लान में Unlimited Calling की भी सुविधा है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडीटी 84 दिन की है।
यहाँ आपको बताते चले कि प्लान में Jio Apps का एक्सेस भी मिलता है। हालांकि इस प्लान की सबसे अनोखी बात यह है कि इसे Swiggy One Lite Subscription के साथ पेश किया गया है।
Swiggy One Lite Subscription benefit
हम आपको यह तो बता चुके है कि 866 रुपये के प्लान में आपको क्या क्या मिलने वाला है। अब आइए जानते है कि आपको Swiggy One Lite Subscription में कौन से लाभ मिलते हैं।
149 रुपये की कीमत के 10 ऑर्डर पर होम डिलीवरी फ्री ऑफर की जा रही है।
इसके अलावा 199 रुपये और इसके ऊपर के 10 ऑर्डर पर भी आपको Instamart पर Delivery Free दी जा रही है।
इसके अलावा इस Subscription के साथ आपसे फूड और Instamart पर Surge Fees भी नहीं ली जाती है।
आपको रेगुलर ऑफर के अलावा 20K+ रेस्टोरेंट्स फूड डिलीवरी पर लगभग 30% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलने वाला है।
60 रुपये से ऊपर की Genie Delivery पर आपको 10% डिस्काउंट दिया जाने वाला है।
इसके अलावा Festive Season के तहत ग्राहकों को कंपनी की ओर से 866 रुपये का प्लान खरीदने पर लगभग 50 रुपये का कैशबैक मिलने वाला है। यह कैशबैक आपके MyJio Account में क्रेडिट कर दिया जाने वाला है।