digit zero1 awards

रिलायंस जियो अपने इस प्लान के तहत दे रहा है 60GB 4G डाटा

रिलायंस जियो अपने इस प्लान के तहत दे रहा है 60GB 4G डाटा
HIGHLIGHTS

इस पैक की वैलिडिटी 60 दिन रखी गई है.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी 4G सेवा को आधिकारिक तौर पर भारत में सितम्बर 2016 में पेश किया था. तब से लेकर 31 मार्च 2017 तक रिलायंस जियो (Reliance Jioकी सभी सेवायें यूजर्स के लिए फ्री हैं. अभी हाल ही में रिलायंस जियो (Reliance Jioने अपने कई पैक के बारे में जानकारी दी है.         Dell Inspiron 11 3162 11.6-inch Laptop, अमेज़न पर 12,799 रूपये में खरीदें

दरअसल अब जियो (Reliance Jioके एक नए प्लान के बारे में जानकारी मिली है. इस प्लान के तहत रिलायंस जियो (Reliance JioRs. 999 की कीमत में यूजर्स को 60GB 4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और मेसेज के साथ ही जियो ऐप्स भी दे रहा है. इस पैक की वैलिडिटी 60 दिन रखी गई है. हालाँकि इस पैक के तहत मिलने वाली सेवायों के लिए यूजर्स के पास जियो प्राइम मेम्बरशिप (Jio Prime Membership) होनी चाहिए.  Lenovo Power Bank PB410 5000mAh – Silver, अमेज़न पर 946 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

अभी हाल ही में जियो (Jio) के कुछ ऑफर्स के बारे में भी जानकारी मिली थी, जैसे Rs. 303 का प्लान जिसके तहत यूजर्स को 30GB 4G डाटा 28 दिनों के लिए मिल रहा है. इसके अलावा Rs. 19 की कीमत वाले प्लान के बारे में भी जानकारी मिली थी, इस प्लान के तहत यूजर को 200MB 4G डाटा मिलेगा यह प्लान एक दिन के इए वैध होगा.  Dell Inspiron 11 3162 11.6-inch Laptop, अमेज़न पर 12,799 रूपये में खरीदें

इसके साथ ही Rs. 499 की कीमत वाले प्लान के बारे में भी जानकारी मिली थी, जिसके तहत यूजर्स को 56GB 4G डाटा मिल रहा है. इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 2GB 4G डाटा की लिमिट मिलती है. यह ऑफर 28 दिनों के लिए वैध होगा.

इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा

इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में

Lenovo Power Bank PB410 5000mAh – Silver, अमेज़न पर 946 रूपये में खरीदें

Dell Inspiron 11 3162 11.6-inch Laptop, अमेज़न पर 12,799 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo