digit zero1 awards

जियो ने पेश किया नया प्लान, 90 दिनों के लिए दे रहा है 125GB डाटा

जियो ने पेश किया नया प्लान, 90 दिनों के लिए दे रहा है 125GB डाटा
HIGHLIGHTS

इसके अलावा Rs. 19 की कीमत वाले प्लान के बारे में भी जानकारी मिली थी, इस प्लान के तहत यूजर को 200MB 4G डाटा मिलेगा यह प्लान एक दिन के इए वैध होगा.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) हर दिन कोई-न-कोई नया धमाका कर देता है. हाल ही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्राइम मेम्बरशिप ऑफर (Jio Prime Membership Offer) के बारे में घोषणा की थी जिसके लिए 1 मार्च से एक्टिवेशन शुरू हो गई है. प्राइम मेम्बरशिप ऑफर (Jio Prime Membership Offer)  को 31 मार्च तक पाया जा सकता है. 

हालाँकि अब खबर यह है कि जियो (Jio) के एक नए प्लान के बारे में पता चला है. इस प्लान के तहत यूजर्स को 125GB 4G डाटा मिल रहा है. साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और मेसेज, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. इस ऑफर की वैलिडिटी 90 दिन होगी और इसके लिए यूजर्स को Rs. 1999 का भुगतान करना होगा. Intex IT-PB11K 11000mAH Power Bank (Black), अमेज़न पर 929 रूपये में खरीदें

अभी हाल ही में जियो (Jio) के कुछ ऑफर्स के बारे में भी जानकारी मिली थी, जैसे Rs. 303 का प्लान जिसके तहत यूजर्स को 30GB 4G डाटा 28 दिनों के लिए मिल रहा है. इसके अलावा Rs. 19 की कीमत वाले प्लान के बारे में भी जानकारी मिली थी, इस प्लान के तहत यूजर को 200MB 4G डाटा मिलेगा यह प्लान एक दिन के इए वैध होगा.  Intex IT-PB11K 11000mAH Power Bank (Black), अमेज़न पर 929 रूपये में खरीदें

इसके साथ ही Rs. 499 की कीमत वाले प्लान के बारे में भी जानकारी मिली थी, जिसके तहत यूजर्स को 56GB 4G डाटा मिल रहा है. इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 2GB 4G डाटा की लिमिट मिलती है. यह ऑफर 28 दिनों के लिए वैध होगा.

 

Coolpad Mega 2.5D, अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें

Moto G Plus, 4th Gen (Black, 16 GB) – Upgradable to Android 7.0 Nougat, अमेज़न पर 12,499 रूपये में खरीदें

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo