Free में हो जाएगा Netflix के महंगे Subscription का जुगाड़, अभी चेक करें ये 100 फीसदी कारगर तरीका
अगर आपको Netflix का subscription free में चाहिए तो Jio के इन प्लांस को चेक कर लें।
Jio के 1099 रुपये और 1499 रुपये की कीमत वाले प्लांस के साथ Netflix के सभी content का लाभ फ्री में मिलता है।
आइए जानते है कि आखिर Netflix Subscription के अलावा इन प्लांस में क्या क्या ऑफर किया जाता है।
हम सभी जानते है कि Netflix ने कुछ देशों के यूजर्स को बड़ा झटका दिया है, असल में Netflix ने US, UK और France में Plans की कीमत बढ़ा दी है। हालांकि भारत में रहने वाले लोगों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इसके बाद भी ऐसा माना जा सकता है कि भारत में अभी भी Netflix अपने Plans को बेहद महंगा उपलब्ध करा रहा है। हम बाकी Subscription के मुकाबले Netflix के Subscription की बात कर रहे हैं।
अब ऐसे में अगर आपके पास एक ऐसा तरीका हो जिसके माध्यम से Netflix का Subscription आपको फ्री में ही मिल जाए तो कैसा हो? असल में ऐसा हो सकता है कि हालांकि इसके लिए आपको कुछ Recharge Plans की ओर जाना होगा। यहाँ आपको बता देते हैं कि सभी प्लांस के साथ ग्राहकों को Netflix Subscription नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: इन फोल्डेबल फोन्स पर मिल रहा हजारों का Discount! Amazon की फेस्टिव Sale का जमकर उठाएं फायदा
हालांकि Jio के पास दो ऐसे प्लांस हैं जो आपको Netflix Subscription Free में दे सकते हैं। यह प्लांस 1099 रुपये और 1499 रुपये की कीमत में आते हैं। इनके साथ ग्राहकों को इस OTT Subscription का लाभ फ्री में मिलता है।
यहाँ आपको बता देते है कि Jio के 1099 रुपये की कीमत वाले प्लान के साथ ग्राहकों को Netflix Mobile का Subscription मिलता है। इसके अलावा 1499 रुपये की कीमत वाले प्लान के साथ ग्राहकों को Netflix Basic का subscription मिलता है।
इन दोनों ही प्लांस में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है, इसके अलावा यह प्लांस ग्राहकों को 100 SMS भी डेली ऑफर करते हैं। इसके अलावा दोनों ही प्लांस के साथ 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 1099 रुपये के प्लांस में ग्राहकों को 2GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा 1499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 3GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Samsung और Tecno के Foldable Phones को टक्कर देने वाले OnPlus Open Foldable की पहली सेल इस दिन, देखें लॉन्च ऑफर
इसके अलावा इन दोनों ही प्लांस के साथ unlimited 5g data offer भी मिलता है। अगर आपके पास एक 5G Phone है और आप Jio की ओर से उपलब्ध कराए गए अनलिमिटेड 5G के इलाके में रहते हैं तो तो आप इसका लाभ फ्री में ले सकते हैं।
इसके अलावा दोनों ही प्लांस में JioTV और JioCinema के अलावा JioCloud Subscription दिया जाता है। यहाँ ध्यान देने वाली यह भी बात है कि इन प्लांस के साथ JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है। आपको यह अलग से ही लेना होगा।
अगर आप इन दोनों ही प्लांस को खरीदना चाहते हैं या किसी एक प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आप jio.com यानि Jio की आधिकारिक वेबसाईट पर का सकते हैं, इसके अलावा आप MyJio App पर जाकर भी इन प्लांस को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung ने 5G के जमाने में लॉन्च किया 4G Phone, देखें टॉप फीचर और itel P55 5G से आमने सामने की भीड़न्त
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile