रिलायन्स जिओ का Myjio एॅप गुगल प्ले स्टोर और एप्पल एॅप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया हुआ एॅप बन गया है.
रिलायन्स जिओ ने फ्री कॉल्स और डाटा कॉस्ट कम करने के बाद भारत के टेलिकॉम जगत में एक अलग ही मुकाबलें का माहौल बना दिया है. लेकिन इतना कर के रुकने वालों में से नहीं था “रिलायन्स जिओ”. अब नए रिपोर्ट के अनुसार, गुगल प्ले स्टोर पर व्हॉट्स अॅप और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को पीछे छोड़ रिलायन्स MyJio एॅप बहूत आगे निकल चुका है. स्पष्ट कहा जाए, तो टेलिकॉम जगत के साथ सोशल नेटवर्किंग को भी रिलायन्स जिओ जोरदार फटका पड़ा है.
रिपोर्ट अनुसार, ऐसा भी कहा गया है की, भारत में गुगल प्ले स्टोर सबसे जादा डाउनलोड होने वाले टॉप 10 एॅप्स में से पहले 7 एॅप्स जिओ परिवार के ही है. जिसमें से पहले नंबर में MyJio एॅप और JioCinema एॅप दूसरे स्थान पर है.
जिओ ने एक नया शॉपिंग एॅप लाँच किया जिसका नाम है AJIO. यहाँ आपको 200 से भी अधिक भारतीय तथा आंतरराष्ट्रीय ब्रांड के कपड़े, ज्वेलरी और एक्सेसरीज मिलेंगे. टॉप 10 एॅप्स की लिस्ट में 4 थे स्थान पर JioTV, 5वे स्थान पर JioNet, 6वे स्थान पर JioJoin, 7वे स्थान पर JioMusic और 10वे स्थान पर JioMags bags एॅप्स है. MyJio एॅप को अब तक 10 मिलियन डाउनलोड्स मिलें तो, तो जिओ के बाकि सारे एॅप्स को भी 1 मिलियन डाउनलोड्स बन गए है.
स्टुडंट्स के लिए रिलायन्स जिओ विशेष डाटा प्लान्स लाए है. व्हॉइस कॉल्स फ्री, स्टुडंट्स के लिए 25% ज्यादा डाटा, Rs. 50 में 1GB डाटा उपलब्ध करवाया है. साथ ही पूरे देशभर में 1 मिलियन वायफाय हॉटस्पॉट सेट करने की रिलायन्स की योजना है.