रिलायन्स के MyJio एॅप ने गुगल प्ले स्टोर पर व्हॉट्सअप, फेसबुक एॅप को कर दिया धोबीपछाड़

रिलायन्स के MyJio एॅप ने गुगल प्ले स्टोर पर व्हॉट्सअप, फेसबुक एॅप को कर दिया धोबीपछाड़
HIGHLIGHTS

रिलायन्स जिओ का Myjio एॅप गुगल प्ले स्टोर और एप्पल एॅप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया हुआ एॅप बन गया है.

रिलायन्स जिओ ने फ्री कॉल्स और डाटा कॉस्ट कम करने के बाद भारत के टेलिकॉम जगत में एक अलग ही मुकाबलें का माहौल बना दिया है. लेकिन इतना कर के रुकने वालों में से नहीं था “रिलायन्स जिओ”. अब नए रिपोर्ट के अनुसार, गुगल प्ले स्टोर पर व्हॉट्स अॅप और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को पीछे छोड़ रिलायन्स MyJio एॅप बहूत आगे निकल चुका है. स्पष्ट कहा जाए, तो टेलिकॉम जगत के साथ सोशल नेटवर्किंग को भी रिलायन्स जिओ जोरदार फटका पड़ा है. 

रिपोर्ट अनुसार, ऐसा भी कहा गया है की, भारत में गुगल प्ले स्टोर सबसे जादा डाउनलोड होने वाले टॉप 10 एॅप्स में से पहले 7 एॅप्स जिओ परिवार के ही है. जिसमें से पहले नंबर में MyJio एॅप और JioCinema एॅप दूसरे स्थान पर है.  

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

जिओ ने एक नया शॉपिंग एॅप लाँच किया जिसका नाम है AJIO. यहाँ आपको 200 से भी अधिक भारतीय तथा आंतरराष्ट्रीय ब्रांड के कपड़े, ज्वेलरी और एक्सेसरीज मिलेंगे. टॉप 10 एॅप्स की लिस्ट में 4 थे स्थान पर JioTV, 5वे स्थान पर JioNet, 6वे स्थान पर JioJoin, 7वे स्थान पर JioMusic और 10वे स्थान पर JioMags bags एॅप्स है. MyJio एॅप को अब तक 10 मिलियन डाउनलोड्स मिलें तो, तो जिओ के बाकि सारे एॅप्स को भी 1 मिलियन डाउनलोड्स बन गए है. 

स्टुडंट्स के लिए रिलायन्स जिओ विशेष डाटा प्लान्स लाए है. व्हॉइस कॉल्स फ्री, स्टुडंट्स के लिए 25% ज्यादा डाटा, Rs. 50 में 1GB डाटा उपलब्ध करवाया है. साथ ही पूरे देशभर में 1 मिलियन वायफाय हॉटस्पॉट सेट करने की रिलायन्स की योजना है. 

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Poonam Rane Poyrekar

Poonam Rane Poyrekar

Content Writer - Marathi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo