Reliance Jio फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च के लिए Den Networks के साथ कर सकता है साझेदारी

Reliance Jio फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च के लिए Den Networks के साथ कर सकता है साझेदारी
HIGHLIGHTS

Reliance Jio अगले महीने दिवाली से पहले अपनी फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च कर सकता है.

Reliance Jio अगले महीने दिवाली से पहले अपनी फाइबर-टू-दी-होम (FTTH) सर्विस लॉन्च कर सकता है. एक रिपोर्ट दावा करती है कि कम्पनी इसके लिए Den Networks से साझेदारी कर सकती है. कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने अपने ब्रॉडबैंड कारोबार को Den Networks से पूर्णत: अलग रखने कि बात करने के बाद यह रिपोर्ट पेश की है.  फिल्पकार्ट पर आज इन स्मार्टफोंस पर है डिस्काउंट

दोनों कंपनियों ने बयान जारी किया है कि बाज़ार कि अटकलों पर ये कोई टिप्पणी नहीं करेंगें, लेकिन Den Networks संकेत देता है कि वो अपने कारोबार की पूरी बिक्री के बजाए साझेदारी या समझौते में रूचि रखता है. कम्पनी ने कहा,"यह हमारे व्यवसाय को बढाने और हमारी बाज़ार की स्थिति को मज़बूत करने के लिए और इस चर्चा में शामिल होने के लिए कई विकल्पों का मूल्यांकन करती है."

Den Networks होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में Hathway से प्रतिस्पर्धा कर रहा है और इसके कुल ग्राहकों कि संख्या 2 लाख के आस-पास ही है जो इसके कुल रेवेन्यु से काफी कम है. इस प्रतियोगिता में बने रहने के लिए कम्पनी अपनी ब्रॉडबैंड सब्सिडियरी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को बेच सकता है. 

Jio ने कुछ क्षेत्रों में फाइबर-टू-दी-होम कनेक्शन और कुछ में केबल ब्रॉडबैंड कनेक्शन शुरू करने के लिए प्लान कर रहा है. Den Networks के साथ साझेदारी करके बढ़ी संख्या में इस सर्विस को ऑफर करा जा सकता है. Jio की फाइबर सर्विस लॉन्च से पहले Den के साथ इसकी साझेदारी देखना बाकी है.

Reliance Jio को टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक साल हो चुका है. कंपनी ने इसके लॉन्च से अब तक 130 मिलियन ग्राहकों को शामिल किया है और अब JioPhone के साथ ये संख्या और बढ़ेगी. कम्पनी पूरे देश में इस 4G फीचर फोन के 500 मिलियन यूज़र्स बनाने वाली है. 

फिल्पकार्ट पर आज इन स्मार्टफोंस पर है डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo