यूजर्स को STD कॉल के लिए 2 पैसे प्रति सेकेंड देना होगा. वहीँ हर SMS के लिए Rs. 1 और अंतर्राष्ट्रीय SMS के लिए Rs. 5 देने होंगे.
रिलायंस जियो जल्द ही भारत में अपनी 4G सेवा लॉन्च करने वाली है. अब खबर है कि कंपनी का 4G टैरिफ बाज़ार में मौजूद दूसरी कंपनियों के टैरिफ से काफी कम होगा. इसके साथ ही बता दें कि, दिल्ली में रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर्स पर कंपनी की सिम कार्ड किट्स मौजूद है और इन पर जियो के टैरिफ के बारे में जानकारी दी गई है. ऐसा भी माना जा रहा है कि कंपनी 10KB के लिए 0.5 पैसा ले, जबकि भारत में मौजूद ज्यादातर कंपनियां जैसे कि- भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आईडिया सेलुलर 10KB के लिए आपको 5 पैसा लेती है.
अगर सिम कार्ड किट्स पर मौजूद टैरिफ पर नज़र डालें तो यूजर्स को STD कॉल के लिए 2 पैसे प्रति सेकेंड देना होगा. वहीँ हर SMS के लिए Rs. 1 और अंतर्राष्ट्रीय SMS के लिए Rs. 5 देने होंगे. इसके अलावा विडियो कॉल के लिए 5 पैसे प्रति सेकेंड देने होंगे. लेकिन यहाँ हम आपको बता दें कि ये सिम कार्ड किट सेल के लिए नहीं है, इसलिए ये टैरिफ सिर्फ एक अनुमान भर ही माना जा सकता है. हालाँकि रिलायंस जियो बाज़ार में एक नई कंपनी है और इसकी पूरी उम्मीद है कि शरुआती समय में ग्राहकों को अपने से जोड़ने के लिए कंपनी सस्ता टैरिफ प्लान पेश करे.