Reliance Jio जल्द दिल्ली-एनसीआर में ला सकता है अपनी JioFiber सर्विस

Reliance Jio जल्द दिल्ली-एनसीआर में ला सकता है अपनी JioFiber सर्विस
HIGHLIGHTS

कंपनी ने एक रिपोर्ट में कन्फर्म किया है कि 100Mbps की हाई स्पीड के लिए कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ आवासीय इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पलीट कर लिया है.

Reliance Jio पहले तीन महीने के लिए JioFiber के साथ 100GB फ्री डाटा दे सकता है. कंपनी ने एक रिपोर्ट में कन्फर्म किया है कि 100Mbps की हाई स्पीड के लिए कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ आवासीय इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पलीट कर लिया है. Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

Reliance Jio जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में अपनी JioFiber सर्विस लॉन्च कर सकता है. मुकेश अम्बानी ने एक रिपोर्ट में शेयर किया है कि 100Mbps की हाई स्पीड के लिए कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ आवासीय इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पलीट कर लिया है. Telecomtalk के अनुसार, इस नोट में यह भी मेंशन किया गया है कि यह ऑप्टिकल फाइबर लाइन्स बिछने में बस 2 ही हफ्ते बचे हैं, इसके बाद लोग हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस का लाभ उठा पाएँगें.  

JioFiber उपभोक्ताओं को एक बार Rs 4,500 का रिफंडेबल सेक्युरिटी डिपोजिट करना होगा जिसमें उन्हें आवासीय गेटवे और लेटेस्ट Wi-Fi स्टैण्डर्ड का लाभ मिलेगा. रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि Reliance Jio फिक्स्ड वोइस, मीडिया शेयर, लाइव और बड़ी स्क्रीन पर कैचअप टीवी, होम ऑटोमेशन, सर्विलेंस और गेमिंग सर्विसेज़ को भी पेश कर सकता है. 

पिछली कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, Reliance Jio दिवाली 2017 पर अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. जियो ने पहले ही मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में JioFiber सर्विस की टेस्टिंग शुरू कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि JioFiber के एक प्लान में Rs 500 में 100GB डाटा मिलेगा, लेकिन यह बात अभी तक कंपनी द्वारा कन्फर्म नहीं की गई है. 

Reliance Jio  दिसंबर तक 100 लोकेशंस को जोड़ने के लिए फेज़- II के लिए उच्च-स्तरीय आवासीय अपार्टमेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों जैसे मेगा क्लस्टर की पहचान कर रहा है. इसके अलावा कंपनी उपभोक्ताओं को किफ़ायती रिफंडेबल जमा राशी पर Wi-Fi रूटर देने पर भी विचार कर रहा है. 

Reliance Jio के कस्टमर केयर हैंडल ने कुछ समय पहले उन शहरों के बारे में बताया था जिन शहरों में Reliance Jio की फाइबर टू दा होम (FTTH) सर्विस लॉन्च होगी. इसमें मुंबई, दिल्ली- एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वड़ोदरा शामिल थे.

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo