भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने नवंबर, 2022 में लगभग 1.42 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स को शामिल किया। यह डेटा Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) की लेटेस्ट मंथली परफॉर्मेंस रिपोर्ट से लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, जियो और एयरटेल ने इस महीने के दौरान वायरलेस सब्सक्राइबर्स को शामिल किया, जबकि BSNL और Vi ने अपने सब्सक्राइबर्स को खो दिया। हालांकि, यह बात उतनी मायने नहीं रखती। असल में मायने यह रखता है कि टेलिकॉम कंपनियों ने कितने एक्टिव यूजर्स को शामिल किया। TRAI द्वारा पब्लिश किए गए डेटा के अनुसार, एयरटेल ने लगभग एक मिलियन एक्टिव यूजर्स को शामिल किया है, जबकि जियो ने दो मिलियन एक्टिव यूजर्स को खो दिया।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 series की कीमतें एक बार फिर आईं सामने, 1 फरवरी को है लॉन्च
यह याद करना मुश्किल है कि पिछली बार कब जियो ने अपने एक्टिव यूजर्स को खोया था। जियो देश के कई हिस्सों में 5G रोल आउट करने में एयरटेल से भी थोड़ा आगे रहा है, ऐसे में यह समझना काफी मुश्किल है कि जियो ने अपने एक्टिव यूजर्स को क्यों खो दिया। यहाँ तक कि जियो के टैरिफ भी अन्य निजी टेलिकॉम ऑपरेटर्स से कम हैं। Vi और BSNL ने क्रमश: लगभग 2 मिलियन और 0.5 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर्स को खोया।
एकमात्र कारण जो दिमाग में आता है वह है इसकी कमजोर क्वालिटी की सर्विस। लेकिन Opensignal के अनुसार, अगर उपलब्धता और कवरेज की बात करें तो Jio का 4G नेटवर्क भारत में बेस्ट माना जाता है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जियो अपने 4G यूजर्स के लिए मुफ्त में 5G सेवा उपलब्ध करा रहा है। लेकिन अगर आप जियो 5G का अनुभव करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए हो 5G SA को सपोर्ट करता हो; इसके बाद आपको कंपनी की ओर से इंवाइट मिलने का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: Airtel ने बल्क डेटा के साथ लॉन्च किए दो नए प्रीपेड प्लांस, आप किसे चुनेंगे?
निचला एक्टिव सब्सक्राइबर बेस हर महीने के ARPU में कमजोर ग्रोथ का कारण बनेगा। ठीक यही जियो के साथ Q3 FY23 में हुआ। टेल्को का ARPU, Rs 1 QoQ बढ़कर Rs 178.2 हो गया। इसलिए टेल्को को अपना लाभ और रिवेन्यू बढ़ाने के लिए टैरिफ को बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है। टैरिफ बढ़ाए बिना जियो का रिवेन्यू उसी लेवल पर रहने की संभावना है।
Rs 239 या इससे ऊपर का प्लान रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को Jio सिर्फ 5G वेलकम ऑफर इंवाइट भेज कर कम से कम Rs 239 प्लान सब्सक्राइब करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि टेल्को ने दिसंबर, 2022 में कैसी परफॉर्मेंस दी।
यह भी पढ़ें: 30 जनवरी को सेल में आएगा Infinix Note 12i, इस प्लेटफॉर्म को किया जाएगा सेल