digit zero1 awards

जियो ने पेश किया नया प्लान, मिलेगा 125GB 4G डाटा

जियो ने पेश किया नया प्लान, मिलेगा 125GB 4G डाटा
HIGHLIGHTS

साथ ही जियो ऐप और अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस भी मिलेंगे.

रिलायंस जियो के एक नए प्लान के बारे में जानकारी मिली है. जियो ने इस प्लान को पेश किया है. इस प्लान की कीमत Rs. 1999 है और इसके तहत यूजर्स को 90 दिनों के लिए 125GB 4G डाटा मिलेगा. साथ ही जियो ऐप और अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस भी मिलेंगे.  Xiaomi Redmi 3S (Gold, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें

बता दें कि, रिलायंस जियो ने अभी हाल ही में प्राइम मेम्बरशिप ऑफर के बारे में घोषणा की है. जैसा की आप सब जानते ही हैं कि, प्राइम मेम्बर बनाने के लिए यूजर्स को एक बार एक साल के लिए Rs. 99 का भुगतान करना होगा. फिर हर महीने यूजर्स अगर Rs. 303 का भुगतान करेंगे तो उन्हें हर दिनों 1GB 4G डाटा मिलेगा साथ ही हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत मिलने वाली अन्य फ्री सुविधायें भी मिलेंगी. हालाँकि रोजाना की 1GB की लिमिटेड कुछ लोगों को कम लग रही है, क्योंकि आज के दौर में लोग इंटरनेट पर काफी सारा कंटेंट देखते हैं. Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें

आपको बता दें कि, रिलायंस जियो ने अपनी 4G सेवा को आधिकारिक तौर से सितम्बर 2016 में लॉन्च किया था. कंपनी तब यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर दे रही थी, जिसके तहत 31 दिसम्बर 2016 तक यूजर्स को हर दिनों 4GB 4G डाटा के अलावा जियो की बहुत सी सेवायें फ्री मिल रही थीं. उसके बाद कंपनी ने और ज्यादा यूजर्स को जुड़ने के लिए जियो हैप्पी न्यू इयर ऑफर पेश किया था. जिसके तहत यूजर्स को सिर्फ 1GB 4G डाटा रोजाना मिल रहा था. यह ऑफर 31 मार्च को खत्म हो जायेगा.

Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo