इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आपको बता दें कि रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद से 4G VoLTE स्मार्टफोंस की बिक्री दोगुनी हो गई है. आपको बता दें कि जियो की ये सेवा उन्हीं स्मार्टफोंस पर सपोर्ट कर रही है जिनमें ये फीचर मौजूद है शायद इसी कारण ऐसे स्मार्टफोंस जिनमें 4G VoLTE सपोर्ट मौजूद है 5 सितम्बर के बाद से ज्यादा मात्रा में बिक रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि जियो के लॉन्च के बाद रिलायंस ने स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियों से VoLTE स्मार्टफ़ोन बनाने के लिए साझेदारी भी की थी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
अगर इस रिपोर्ट की माने तो ये डिमांड उन ग्रामीण इलाकों में ज्यादा बढ़ी है जहां पैसे के लिए भी कुछ परेशानी हो सकती है. आपको बता दें कि इस डिमांड के बढ़ने का एक बड़ा कारण यह भी है कि लोगों को लग रहा है कि अगर उनके पास इस फीचर वाला स्मार्टफ़ोन होगा तो वह इसके माध्यम फ्री वॉयस कॉलिंग कर पाएंगे. इसके अलावा आपको बता दें कि रिलायंस अपने डाटा और वॉयस के लिए एक ही बैंड का इस्तेमाल कर रहा है. इसके अलावा अगर आप शहरी क्षेत्रों से तुलना करें तो टीयर 3 और टीयर 4 कस्बों में ये डिमांड बहुत अधिक हो गई है. इसके साथ ही बजट में आने वाले VoLTE डिवाइस की सर्च भी बहुत बढ़ी है.
इसके अलावा एनालिटिक्स मानते हैं कि आने वाले समय में लगभग सभी स्मार्टफोंस में ये सपोर्ट मिलना शुरू हो जायेगी. आज बाज़ार में मौजूद हर तीसरे स्मार्टफ़ोन में ये VoLTE सपोर्ट मौजूद है. और रिलायंस जियो ऐसा पहला नेटवर्क है जिसने इस तकनीकी को इतना बढ़ावा दिया है. और ये रिपोर्ट ये भी कहती है कि पिछले कुछ समय में इस फीचर से लैस स्मार्टफ़ोन की बिक्री दोगुना हो गई है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले
इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस