हाल ही में Reliance Jio ने अपने 4G डाटा वाउचर्स में बदलाव हुए हैं। Prepaid यूज़र्स के लिए IUC Top-Up वाउचर पेश किए जाने के बाद 4G डाटा वाउचर की कोई खास अहमियत नहीं रही है। उदाहरण के लिए, जियो Rs 11 के डाटा वाउचर में 400MB डाटा देता है जबकि Rs 10 के IUC Top-Up में जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए मिनट और 1GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, IUC टॉप-अप अनलिमिटेड अवधि के साथ आते हैं। हालांकि, अब जियो के 4G Data Vouchers फ्री नॉन-जियो मिनट और दोगुना डाटा ऑफर करते हैं। इस रिविज़न के बाद हम जानेंगे कि अब IUC Top-Ups और 4G Data वाउचर में कितना अंतर है।
शुरुआत करें बेसिक वाउचर से तो Rs 10 के IUC Top-Up में Rs 7.47 टॉकटाइम या 124 नॉन-जियो मिनट और 1GB डाटा मिलता है। इस 1GB डाटा को एक्टिवेट करने के लिए यूज़र्स को MyJio ऐप में जाकर My Vouchers सेक्शन में जाना होगा। इस वाउचर की वैधता 90 दिनों की है। अब बात करें Rs 11 के 4G डाटा वाउचर की तो यह प्लान 800MB डाटा के साथ आता है और जियो से नॉन-जियो यूज़र्स के लिए 75 मिनट मिलेंगे।
अगर अन्य IUC Top-Ups जैसे Rs 20, Rs 50 और Rs 100 की तो इस प्लान में 249, 656 और 1,362 नॉन-जियो कॉल मिनट मिलते हैं। इन प्लांस में क्रमश: 2GB, 5GB और 10GB डाटा मिलता है और डाटा तथा टॉक टाइम के लिए कोई एक्स्पायरी डेट नहीं है। 4G Data Vouchers के लिए Rs 21, Rs 51 और Rs 101 में क्रमश: 2GB, 6GB और 12GB डाटा मिलेगा। Reliance Jio के इन प्लांस में 200, 500 और 1,000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं।
जैसा कि हम देख चुके हैं कि रिलायंस जियो के IUC Top-Ups में बेहतर टॉक टाइम मिलता है। Rs 100 के IUC Top-Up में 1,362 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं जबकि Rs 101 के 4G Data Voucher में 1,000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं। हालांकि, डाटा बेनिफ़िट के मामले में इस प्लान में 12GB डाटा मिलता है जबकि Rs 100 के IUC Top-Up में 10GB डाटा मिलता है। Rs 51 और Rs 101 4G Data Vouchers डाटा बेनिफ़िट ऑफर करते हैं जबकि Rs 50 और Rs 100 IUC Top-Ups नॉन-जियो वोयस मिनट में मात देता है।