नये डाटा बूस्टर पैक्स की कीमत 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये, 101 रुपये है और ये क्रमशः 400MB, 1GB, 3GB and 6GB 4G डाटा ऑफर कर रहे हैं.
रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 4 नये डाटा एड ऑन पैक की पेशकश की है. ये पैक्स 11, 21, 51 और 101 रुपये के हैं. यूजर्स 11 रुपये के पैक में 400MB डाटा, 21 रुपये में 1GB डाटा, 51 रुपये में 3GB डाटा और 101 रुपये में 6GB 4G डाटा का फायदा उठा सकते हैं. अमेज़न पर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोंस
उपर्युक्त डाटा एड-ऑन की वैलिडिटी यूजर्स के मौजूदा बेस प्लान की वैधता के समान ही होगा. यानि, अगर ग्राहक का मौजूदा बैस पैक 98 प्रीपेड रिचार्ज का है, जो 28 दिनों के लिए 2GB हाई-स्पीड डाटा प्रदान करता है, तो वे डाटा बूस्टर एड-ऑन का इस्तेमाल कर उसी वैलिडिटी के लिए 6GB 4G डाटा का फायदा उठा सकेंगे.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नए पैक किसी भी वॉयस ऑफर का फायदा नहीं देते हैं और केवल अतिरिक्त डाटा लाभ के साथ आते हैं. ये डाटा बूस्टर पैक्स जियोफोन उपयोगकर्ताओं के लिए लागू नहीं होगा. कंपनी की वेबसाइट या माई जियो एप के माध्यम से इन डाटा पैक्स को रिचार्ज किया जा सकता है.