Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड डेटा पैक लेकर आया है। इन दो नए प्लांस की कीमत 19 रुपए और 29 रुपए है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि जो ग्राहक 1GB या 2GB से थोड़ा अधिक डेटा चाहते हैं वे इन प्लांस के साथ रिचार्ज कर सकें। प्रतिस्पर्धा के नजरिए से इन प्लांस की काफी वैल्यू है। आइए देखते हैं 19 रुपए और 29 रुपए वाले डेटा बूस्टर्स की डिटेल्स…
रिलायंस जियो 19 रुपए वाले पैक के साथ 1.5GB डेटा ऑफर कर रहा है। इस प्लान की वैधता यूजर के मौजूदा प्रीपेड पैक के बराबर होगी। इससे भी सस्ता प्रीपेड डेटा पैक 15 रुपए में आता है जो 1GB ऑफर करता है। यानि अगर आप 500MB अधिक डेटा चाहते हैं तो आपको केवल 4 रुपए अधिक खर्च करने होंगे। यह यूजर्स पर एक प्रभाव साबित हो सकता है।
किसी नए प्लान का अच्छा प्रभाव तब होता है जब कंपनी दो पेशकशों की कीमत एक-दूसरे के काफी आसपास रख देती है, जहां ग्राहक थोड़ी अधिक कीमत वाले प्लान की तरफ जाना ज्यादा पसंद करते हैं। आइए अब 29 रुपए वाले पैक के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को बड़ा झटका! कंपनी ने इस राज्य में बंद किया सबसे सस्ता प्लान
29 रुपए वाला प्रीपेड डेटा प्लान 2.5GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में भी यूजर के एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान के बराबर वैधता मिलती है। यह प्लान भी उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो मौजूदा 25 रुपए वाला डेटा प्लान रिचार्ज करते हैं। बता दें कि जियो का 25 रुपए वाला प्लान 2GB डेटा के साथ आता है। इसलिए अब यूजर्स केवल 4 रुपए अधिक खर्च करके 2GB के बजाए 2.5GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं जो एक बेहतर डील प्रतीत होती है।