ट्राई ने यह फैसला रिलायंस Jio द्वारा दी गई एक शिकायत के आधार पर लिए है, जिसमें कंपनी ने दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स- एयरटेल, वोडाफ़ोन और आईडिया सेलुलर पर सही इंटरकनेक्शन न देने का आरोप लगाया है.
ट्राई ने वोडाफोन, रिलायंस Jio, भारती एयरटेल, BSNL और MTNL को उनकी कॉल डिटेल्स देने के लिए कहा है, इसके जरिये ट्राई उनके नेटवर्क के ट्रैफिक पैटर्न्स की जांच करना चाहती है.
आपको बता दें कि, ट्राई ने यह फैसला रिलायंस Jio द्वारा दी गई एक शिकायत के आधार पर लिए है, जिसमें कंपनी ने दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स- एयरटेल, वोडाफ़ोन और आईडिया सेलुलर पर सही इंटरकनेक्शन न देने का आरोप लगाया है. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आईडिया को इसके लिए 16 सितम्बर तक अपनी सभी डिटेल्स जमा करनी होगी.
इससे पहले भी कुछ और टेलीकॉम ऑपरेटर्स के खिलाफ इसी तरह की शिकायतें ट्राई के पास आई है. अभी हाल ही में 5 अगस्त को भी ट्राई के पास BSNL के खिलाफ एक शिकायत आई थी, इसके तहत BSNL के उपर लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था. दरअसल BSNL ने के ऐप के जरिये अपने यूजर्स को कॉल्स करने की सुविधा दी थी.