रिलायंस जियो ने अपने Netflix सब्स्क्रिप्शन ऑफर करने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लांस की कीमतें बढ़ा दी हैं। इन एंटरटेनमेंट रिचार्ज प्लांस की कीमतों में 300 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। बताए गए दो प्लांस की नई कीमतें अब जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं।
इससे पहले, जियो के पास 1099 रुपए और 1499 रुपए वाले दो रिचार्ज प्लांस थे जो नेटफ्लिक्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्स्क्रिप्शन ऑफर करते थे। अब ये प्लांस आधिकारिक जियो वेबसाइट पर क्रमश: 1299 और 1799 रुपए में लिस्टेड हैं। 1299 रुपए वाला प्लान नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्स्क्रिप्शन ऑफर करता है और 1799 रुपए वाला प्लान अन्य लाभों के साथ नेटफ्लिक्स बेसिक सब्स्क्रिप्शन ऑफर करता है।
Jio Rs 1299 Prepaid Plan
1299 रुपए में यूजर्स को तीन महीनों के लिए एक सिंगल मोबाइल डिवाइस या टैबलेट पर 480 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ नेटफ्लिक्स कॉन्टेन्ट का एक्सेस मिलता है। इसकी वैलीडिटी 84 दिनों की है और यह 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। इसके अलावा ग्राहकों को JioCinema, JioCloud और JioTV का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है।
जियो का नया 1799 रुपए वाला प्लान ग्राहकों को कई डिवाइसेज पर नेटफ्लिक्स कॉन्टेन्ट ऑफर करता है, जिनमें स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप्स शामिल हैं। इस प्लान में आपको 720 पिक्सल तक की वीडियो स्ट्रीमिंग क्वालिटी मिलती है। यह अनलिमिटेड कॉलिंग, 3GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS भी ऑफर करता है। इसकी वैलीडिटी भी 84 दिनों की ही है।
इस टेलिकॉम कंपनी ने जुलाई के महीने में अपने अन्य रिचार्ज प्लांस के लिए भी प्राइस हाइक की घोषणा की थी। ये रहीं उनकी डिटेल्स:
2GB प्रतिदिन (28 दिनों के लिए): इस प्लान की कीमत अब 299 रुपए हो गई है जो पहले 349 रुपए थी।
1.5GB प्रतिदिन (28 दिनों के लिए): इस प्लान की कीमत 239 रुपए से बढ़कर 299 रुपए हो गई है।
3GB प्रतिदिन (28 दिनों के लिए): इस प्लान की कीमत पहले की तरह 449 रुपए है।
1.5GB प्रतिदिन (84 दिनों के लिए): इस प्लान की कीमत 666 रुपए से बदलकर 799 रुपए हो गई है।
2GB प्रतिदिन (84 दिनों के लिए): पहले यह प्लान 719 रुपए में आता था, जो अब 859 रुपए में आता है।
3GB प्रतिदिन (84 दिनों के लिए): अब यह प्लान 1199 रुपए में आता है, जबकि पहले यह 999 रुपए का था।
2.5GB (365 दिनों के लिए): अब 3599 रुपए में मिलने वाला यह प्लान पहले 2999 रुपए का था।
RIL AGM 2024 में कंपनी ने की बड़ी घोषणाएं
ध्यान देने वाली बात यह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) ने 29 अगस्त को अपनी 47वीं सालाना आम बैठक आयोजित की थी, जिसके दौरान कंपनी ने कई बड़ी घोषणाएं की थीं। इनमें जियो ब्रेन, एआई डॉक्टर्स, वेलकम ऑफर के साथ जियो एआई क्लाउड, जियो होम, जियोटीवी ओएस और कई अन्य बड़ी घोषणाएं शामिल हैं।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।