2 Year validity plans from Reliance Jio for Jio Phone users: Reliance jio ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स (Low Cost Prepaid Plans) से टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचा रखा है। जियो अपने ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन प्लान पेश कर रहा है जो कि जियोफोन यूजर्स के लिए बिल्कुल बेहतरीन है। यह प्लान यूजर्स को बार-बार फोन रीचार्ज करने की समस्या से बचाते हैं। आज हम आपको JioPhone के 1499 रुपये और 1999 रुपये वाले फीचर फोन प्लान के फायदों के बारे में बताएंगे। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
यह प्लान 749 रुपये की कीमत में आता है। आपको हर महीने 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं, Jio के इस प्लान में आपको जियो ऐप्स और अनलिमिटेड कॉल्स का एक्सेस मिलता है। यह प्लान प्रति दिन 50 एसएमएस और JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud सहित Jio ऐप्स तक पहुंच के साथ अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
Jio नए जियोफोन ग्राहकों को एक साल के लिए 1,499 रुपये में असीमित सेवा प्रदान करता है। जियो सब्सक्राइबर्स को 1,499 रुपये में हर महीने अनलिमिटेड कॉल और 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी एक साल के लिए रिचार्ज से मुक्ति। इसके अलावा अगर कंपनी 1,499 रुपये का प्लान लेती है तो जियो फोन पर फ्री में ऑफर किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा
जियो का 749 रुपये वाला प्लान भी है। ग्राहकों को 749 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें JioPhone ग्राहकों को 1 साल के लिए सभी बेनिफिट्स अनलिमिटेड मिलेंगे। जियो फोन के ग्राहक 749 रुपये में 1 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा प्रति माह का लाभ उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
ग्राहकों को JioPhone सिर्फ Rs 1999 में कंपनी की ओर से दिया जा रहा है, इसके साथ उन्हें 24 महीने यानी 2 साल तक अनलिमिटेड सर्विस भी मिलेगी। उस ऑफर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (प्रति माह 2GB हाई-स्पीड डेटा) शामिल है। कंपनी का दावा है कि एक बार प्लान को रिचार्ज करने के बाद ग्राहकों को 2 साल तक रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
Rs 75 का यह प्लान खासतौर से जियोफोन यूजर्स के लिए है। यह सस्ता प्लान पहले Rs 49 में आता था लेकिन बाद में इसकी कीमत बढ़ा कर Rs 75 कर दी गई थी। प्लान की अवधि 28 दिन है और यह कुल 3GB डाटा और 50SMS ऑफर करता है। इसके अलावा, रीचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka Offer: Jio के इस कड़क प्लान के साथ Jio Phone मिल रहा है फ्री में और 2 साल की वैलिडिटी
जियोफोन के लिए कंपनी Rs 125, Rs 155 और Rs 185 का ऑल-इन वन प्लान भी ऑफर करती है जिसमें डाटा, कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स मिलते हैं। बात करें Rs 125 के रीचार्ज की तो यह 14GB डाटा, 300SMS और 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसी तरह Rs 155 की बात करें तो इस रीचार्ज में 28GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। बात करें Rs 185 की तो इस प्लान में 56GB डाटा और हर रोज़ 100 SMS मिलेंगे। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
Reliance Jio VS Bharti Airtel VS Vi (Vodafone Idea) के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के बारे में यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी!