अगर आप फ्री में Netflix और Amazon Prime Subscription पाना चाहते हैं तो एक जियो (Jio) पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) आपको बेहतरीन फायदे देता है
अगर अभी तक आप अपने प्लान (Plan) में कॉलिंग और डेटा का ही फायदा उठा रहे थे
आज हम एक ऐसे प्लान (Plan) की बात करने जा रहे हैं जो डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन (Subscription) (Amazon Prime Subscription) फ्री भी देता है
अगर आप फ्री में नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन (Subscription) (Amazon Prime Subscription) पाना चाहते हैं तो एक जियो (Jio) पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) आपको बेहतरीन फायदे देता है। अगर अभी तक आप अपने प्लान (Plan) में कॉलिंग और डेटा का ही फायदा उठा रहे थे तो आज हम एक ऐसे प्लान (Plan) की बात करने जा रहे हैं जो डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन (Subscription) (Amazon Prime Subscription) फ्री भी देता है। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में…
अगर आप जियो (Jio) के पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस फ्री सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। 399 रुपये के पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) पर आप फ्री ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म (Platform) का फायदा उठा सकते हैं। यह प्लान (Plan) एक महीने के लिए वैलिड है। अगर आप हर महीने इस प्लान (Plan) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको फ्री नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम (Amazon Prime) बेनिफिट्स मिलेंगे।
जियो (Jio) पोस्टपेड (Postpaid) का 399 रुपये वाला प्लान (Plan) 75GB डेटा, 100 SMS और नेटफिलक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम (Amazon Prime) फीचर के साथ आता है। अगर आप पूरे साल इस प्लान (Plan) का इस्तेमाल करते हैं, तो आप पूरे साल फ्री ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म (Platform) का लाभ उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको अलग से ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म (Platform) सब्सक्रिप्शन (Subscription) खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
सिर्फ 399 रुपये ही नहीं, यह ऑफर 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1499 रुपये के पोस्टपेड (Postpaid) प्लान्स (Plans) पर भी दिया जा रहा है। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान (Plan) चुन सकते हैं और ऑफर्स (offers) का फायदा उठा सकते हैं।