भारत में स्टेबल 5G नेटवर्क के रोल आउट होने में बस कुछ महीने और बचे हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को भारत में 5G ट्रायल की अनुमति दे दी है। एयरटेल ने हाल ही में 5G नेटवर्क स्पीड को गुड़गाँव के साइबर हब में टेस्ट किया था। कंपनी ने अपने 5G अन्य नेटवर्क ट्रायल को 3500 MHz बैंड में ऑपरेट किया था जिसे DoT की मंजूरी दी गई थी।
अब नई रिपोर्ट से पता चला है कि जियो ने मुंबई में अपने 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू कर दी है। एक ET Telecom रिपोर्ट में बताया गया है कि मुकेश अंबानी की कंपनी मुंबई में 5G ट्रायल के लिए स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर के साथ मिड और mm-वेव बैंड का उपयोग कर रहा है। चलिए जानते हैं मुंबई में रिलायंस जियो 5G नेटवर्क टेस्ट के बारे में…
रिलायंस जियो ने मुंबई में शुरू की 5G टेस्टिंग
रिलायंस जियो ने मुंबई में 5G टेस्ट ट्रायल शुरू कर दिया है। इससे पहले एयरटेल ने गुड़गाँव में 5G नेटवर्क ट्रायल संचालित किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, जियो मिड और mm-वेव बैंड का उपयोग कर रहा है। कंपनी ने ट्रायल के लिए अपने 5G गियर को तैयार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अन्य 5G वेंडर जैसे Ericsson, Nokia, Samsung आदि से बातचीत कर रहा है जिससे अन्य शहरों में 5G ट्रायल शुरू किया जा सके। जियो पहले भी दिल्ली, मुंबई, गुजरात और हैदराबाद में ट्रायल के लिए आवेदन कर चुका है।