जियो इफेक्ट: 4G कनेक्टिविटी के मामले में भारत दनिया में 15वें स्थान पर

जियो इफेक्ट: 4G कनेक्टिविटी के मामले में भारत दनिया में 15वें स्थान पर
HIGHLIGHTS

'ओपनसिग्नल' लंदन की वायरलेस कवरेज मैपिंग कंपनी है.

लंदन की वायरलेस कवरेज मैपिंग कंपनी 'ओपनसिग्नल' ने अपने सर्वे में बताया है कि भारत अब 4G कनेक्टिविटी के मामले में दुनिया में 15वें स्थान पर है. भारत को 15वें स्थान तक पहुंचाने रिलायंस जियो का बड़ा हाथ है. 

रिलायंस जियो एक 4G VoLTE Only नेटवर्क है. जिसका मतलब यह है कि भारत में 108.9 मिलियन यूजर्स सिर्फ 4G इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा Airtel, Vodafone और Idea Cellular के यूजर 2G, 3G, और 4G स्पीड का इस्तेमाल करते हैं. 

ओपनसिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 4G डाउनलोड स्पीड कम हुई है. भारत 4G नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 5Mbps है जबकि ग्लोबली 3G पर डाउनलोडिंग स्पीड 4.4Mbps है. 

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने पिथले साल भारतीय टेलीकॉम मार्केट में दस्तक दी थी और उसके बाद इसके मुफ्त प्लान्स के चलते टेलीकॉम ऑपरेटर्स की बीच काफी कॉम्पटिशन बढ़ गया था. सस्ते प्लान्स के चलते अन्य कंपनियों ने अपने टैरिफ और डाटा प्लान सस्ते कर दिये थे. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo