नए साल 2020 की शुरुआत के साथ ही Reliance Jio की ओर से अपने यूजर्स के लिए एक नए प्रीपेड प्लान या ऑफर को पेश किया है, जिसे हम Happy New Year Plan 2020 के नाम से जानते हैं। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको कुल 547.5GB डाटा मिल रहा है, साथ ही इस ऑफर की वैधता 365 दिनों की है।
इस प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि आपको इस प्लान में यानी Happy New Year Plan 2020 में रोजाना 1.5GB डाटा दिया जा रहा है, यह डाटा आपको हाई-स्पीड के साथ मिल रहा है, इसके अलावा अगर आप डेली लिमिट को ख़त्म कर लेते हैं तो आपको बता देते हैं कि आपके इन्टरनेट की स्पीड इसके बाद मात्र 64Kbps ही घटकर रह जाती है।
हालाँकि इतना ही नहीं है. इस प्लान में आपको जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। हालाँकि अगर आप अन्य नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं या करते हैं तो इसके लिए भी कंपनी ने इस प्लान में इन्तेजाम किया है, आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको अन्य कॉल्स के लिए भी 12,000 मिनट मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान में जियो के एप्प का एक्सेस मिल रहा है, साथ ही आपको रोजाना 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है।
अगर हम 1.5GB प्रतिदिन डाटा देने वाले प्लान्स की बात करें तो कंपनी के पास ऐसे लगभग तीन प्लान्स हैं। आपको बता देते हैं कि यह प्लान्स Rs 555, Rs 399, और Rs 199 की कीमत में आने वाले प्लान्स हैं। हालाँकि यह प्लान्स मात्र कुछ समय के लिए मान्य हैं। इसके अलावा अभी तक कंपनी की ओर से ऐसा अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है कि आखिर Happy New Year Plan 2020 प्लान को कब तक बंद किया जा रहा है, इसका मतलब है कि आपके पास इस प्लान को लेने का एक बढ़िया मौक़ा है, इसी कारण आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर यह प्लान यानी Happy New Year Plan 2020 बाकी के तीन अन्य प्लान्स से कैसे अलग है।
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Happy New Year Plan 2020 प्लान की कीमत Rs 2020 है, और इस प्लान में आपको एक साल यानी 365 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डाटा दिया जा रहा है, जो कुल 547.5GB होता है। इसके अलावा आपको जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, इसके अलावा आपको 12,000 मिनट नॉन-जियो कॉलिंग के लिए भी मिल रहे हैं।
हालाँकि अगर हम Rs 555 वाला प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 1.5GB डाटा रोजाना मिल रहा है, इसके अलावा आपको कुल 126GB डाटा मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग भी मिल रही है, सैट ही इस प्लान में आपको नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 3000 मिनट भी मिल रहे हैं। इस प्लान की वैधता मात्र 84 दिनों की है।
अब आपको बताते हैं कि आखिर यह प्लान यानी Happy New Year Plan 2020 आपके लिए इस प्लान के सामने कैसे बेहतर है, तो आपको बता देते हैं कि अगर आप Rs 555 वाले प्लान को चार बार भी रिचार्ज करते हैं तो आपको मात्र कुल 504GB डाटा ही मिलने वाला है, इसके अलावा वैधता 336 दिनों की ही होती है, हालाँकि रुपये जो अब आपको देने हैं, वह Rs 2020 ही हैं। अब अगर आप Happy New Year Plan 2020 प्लान को ही लेते हैं तो साफ़ है कि आपको ज्यादा बेनिफिट मिलने वाला है।
अगर हम Rs 399 वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको मात्र 1.5GB डेली डाटा मात्र 56 दिनों के लिए ही मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग और नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 2000 मिनट मिलने वाले हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर इस प्लान में और Happy New Year Plan 2020 प्लान में क्या अंतर है। आप उस अंतर को साफ़ तौर पर देख सकते हैं।
अगर हम Rs 199 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 1.5GB डेली डाटा मिल रहा है, जो कुल 42GB होता है, इसके अलावा 1000 नॉन-जियो कॉलिंग के साथ आपको अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग मिल रही है।
अब आपको बता देते हैं कि इस प्लान को अगर आप 13 बार अपने फोन पर रिचार्ज करते हैं तो अआप्को इस प्लान में ज्यादा पैसा देना होगा लेकिन आपको लाभ Happy New Year Plan 2020 प्लान वाले ही मिलने वाले हैं। अब अगर आप Rs 500 से Rs 600 ज्यादा खर्च कर सकते हैं तो यह आपकी ज़िन्दगी है आप कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अपना कुछ पैसा बचाना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आपके लिए Happy New Year Plan 2020 ऑफर ही इस समय सबसे बेहतर रहने वाला है।