रिलायंस जियो ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है, यह इस कारण की गई साझेदारी है ताकि कंपनी अपने यूजर्स को पूरे दो महीने के लिए रिलायंस जियो के पोस्टपेड को फ्री में मुहैया करा सके। यह ऑफर अभी के लिए उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिनके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है। इस ऑफर के तहत यूजर्स जो 7th पोस्टपेड बिल रेंटल डिस्काउंट मिलने वाला है। यह ऑफर यूजर्स को उनके जियो पोस्टपेड में मिलने वाला है।
इसके अलावा कुछ कैशबैक भी यूजर्स को मिलेगा, जो उनके पोस्टपेड बिल रेंटल जितना ही होगा। हालाँकि इसके पहले उन्हें अपने क्रेडिट के माध्यम से 12 पोस्टपेड बिल भरने भी होंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को यह ऑफर तो दिया जा रहा है कि उन्हें दो महीने के लिए फ्री पोस्टपेड मिलने वाला है, हालाँकि इसक लिए उन्हें पूरे एक साल का इंतज़ार करना होगा, और इसके बाद उन्हें यह ऑफर मिलेगा। ये डिस्काउंट और फ्री ऑफर भी आपको कैशबैक और अन्य के रूप में मिलने वाला है।
हालाँकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको ICICI बैंक जियो पोस्टपेड ऑफर करे लिए अपने आप को एनरोल करना होगा। इसके अलावा आपको इस सेवा में ऑटो पे के लिए साइन अप करने की जरुरत है। इसका मतलब है कि यूजर्स के ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से रिलायंस जियो अपने आप ही पैसा डीडक्ट करने लेने वाला है। इसके लिए यूजर्स को मायजियोऐप पर जाना होगा, उसके बाद जियोपे पर क्लिक करना होगा। अब इसे एक्सेस करने के लिए यूजर्स को स्वाइप लेफ्ट करने की जरूरत है, ऐसा करने के बाद आपसे आपकी पेमेंट डिटेल्स के बारे में पूछा जाएगा।
यहाँ यूजर्स को पहले ऑप्शन का चुनाव करना है, यानी इन्हें जियोऑटोपे का चुनाव करना होगा, इसके बाद क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें। इसके बाद यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब यूजर्स को पूरे Rs 199 प्रतिमाह की दर से पहले अदा करने होंगे। इसके बाद उन्हें यह बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है।