रिलायंस जियो 5 करोड़ जियो फ़ोन करेगी भारत में सेल

Updated on 28-Jul-2017
HIGHLIGHTS

जियो जल्द ही एक नया ऑफर भी पेश कर सकती है.

भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में धमाल मचाने के बाद अब कंपनी फीचर मोबाइल बाज़ार में भी धमाल मचाने के चक्कर में है. दरअसल अभी हाल ही में कंपनी ने अपने जियो फ़ोन को पेश किया है. अब खबर मिली है कि रिलायंस जियो भारत में 5 करोड़ फीचर फोंस बेचने के योजना पर काम कर रही है.

यह 5 करोड़ जियो फ़ोन अक्टूबर तक बाज़ार में उपलब्ध हो जायेंगे. इसके साथ ही कंपनी जल्द ही एक और नया ऑफर पेश कर सकती है.

अभी हाल ही में खुलासा हुआ था कि, रिलायंस जियो बाज़ार में अपने जियो फ़ोन को दो वेरियंट में पेश करेगी. इन दोनों के प्रोसेसर में भी अंतर होगा और एक सिंगल सिम से लैस होगा और दूसरा डुअल सिम वेरियंट होगा.

वैसे बता दें कि, जियो फ़ोन फ्री में यूजर को मिलेगा, हालाँकि इसके लिए यूजर को Rs. 1500 सिक्यूरिटी अमाउंट के तौर पर देना होगा. जिसे कुछ समय बाद यूजर को वापस कर दिया जायेगा.

सोर्स

Connect On :