जून में रिलायंस जियो की 4G मोबाइल नेटवर्क स्पीड रही सबसे तेज़: ट्राई

Updated on 05-Jul-2017
HIGHLIGHTS

जून महीने में रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 18.809 Mbps रही है, वहीँ एयरटेल 8.233 Mbps की स्पीड के साथ चौथे नंबर पर रहा है. वोडाफोन और आईडिया को दूसरा और तीसरा स्थान मिला है.

रिलायंस जियो पिछले कुछ समय से ट्राई की डाटा स्पीड लिस्ट में टॉप पर ही चल रहा है, और इस बात को जानकर कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए की जून महीने में भी रिलायंस जियो की 4G स्पीड टॉप पर रही है. 

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, जून महीने में रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 18.809 Mbps रही है, वोडाफोन और आईडिया को दूसरा और तीसरा स्थान मिला है.जून महीने में वोडाफोन की डाउनलोड स्पीड 12.297 Mbps रही है, वहीँ आईडिया की डाउनलोड स्पीड 11.685 Mbps रही है.  वहीँ एयरटेल 8.233 Mbps की स्पीड के साथ चौथे नंबर पर रहा है. 

वैसे बता दें कि, रिलायंस जियो ने भारतीय बाज़ार में अपनी 4G सेवा को सितम्बर महीने में पेश की थी. शुरुआत में जियो की सभी सेवाएं फ्री थीं, फिर दिसम्बर में कंपनी ने एक बार फिर मार्च तक अपनी सेवाएं फ्री दे दी थीं. अब जून में जियो का धन धना धन ऑफर भी ख़त्म हो गया है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

Connect On :