Bharti Airtel और Idea नए ग्राहकों के लिए Rs 495 का प्लान ऑफर कर रहे हैं.
Airtel और Idea दोनों ही Reliance Jio को टक्कर देने के लिए नए प्लान लेकर आ रहे हैं. ये टेलीकॉम ऑपरेटर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए नए प्लान्स लेकर आ रहे हैं. दोनों ही कंपनियों ने Jio के Rs 399 के प्लान से प्रतिस्पर्धा के लिए Rs 495 का नया प्लान पेश किया है.
Airtel और Idea का Rs 495 प्लान केवल नए ग्राहकों के लिए है और इस प्लान के अंतर्गत यूज़र्स को प्रतिदिन 1GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ मिल रहा है. इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. Rs 495 के इस प्लान में Airtel और Idea प्रतिदिन के लिए 300 मिनटों और प्रति सप्ताह के लिए 1,200 मिनटों की लिमिट दे रहे हैं. इनकी तुलना में, Reliance Jio के Rs 399 प्लान में प्रतिदिन 1GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही हैं और इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. हालाँकि नए ग्राहकों को Jio की सर्विस के लिए JioPrime मेम्बरशिप लेनी होगी जिसके लिए उन्हें Rs 99 का रिचार्ज करना होगा, कुल मिलाकर यह प्लान Rs 498 का होगा.
ऐसे कई प्लान्स हैं जो Airtel और Jio अपने प्रीपेड कस्टमर्स को ऑफर करते हैं. हाल ही में Airtel ने Rs 799 का नया फेस्टिव प्लान पेश किया था जिसके अंतर्गत प्रतिदिन 3GB 3G/4G डाटा और अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिल रही हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है.