Reliance Jio सबसे सस्ता (Cheapest) प्लान (Plan) पेश करता है। कंपनी अपने ग्राहकों को अलग-अलग कीमतों के साथ कई प्लान (Plan) ऑफर (Offer) कर रही है। आज हम आपको Jio के 84 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आने वाले तीन सस्ते (Cheap Jio Plans) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी कीमत 329 रुपये से शुरू होती है। लिस्ट में दिखाया गया तीसरा प्लान (Plan) प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) और फ्री कॉलिंग (Calling) प्रदान करता है। आइए जानते है कि आखिर इन तीनों ही रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) में आपको क्या ऑफर (Offer) किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
Reliance Jio के 329 रुपये वाले प्लान (Plan) में आपको 84 दिनों के लिए डेटा (Data) और कॉलिंग (Calling) की सुविधा मिलती है। यह कुल 6GB डेटा (Data) प्रदान करता है, जिसका उपयोग किसी भी समय वैलिडिटी (validity) के भीतर किया जा सकता है। इस प्लान (Plan) में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unliimited) कॉलिंग (Calling) और 1000 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। साथ ही JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud ऐप्स (Apps) का मुफ्त (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 84 दिनों की है। इसके साथ सभी नेटवर्क पर प्रतिदिन 1.5GB डेटा (Data) के साथ अनलिमिटेड (Unliimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा दी जाती है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको रोजाना 100 एसएमएस (SMS) मिलेंगे। यह प्लान (Plan) सभी जियो (Reliance Jio) ऐप्स (Apps) के लिए JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें
जियो (Reliance Jio) के 599 रुपये के प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 84 दिनों की है, लेकिन यह हर दिन 2GB डेटा (Data) के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unliimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा देता है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको रोजाना 100 एसएमएस (SMS) मिलेंगे। इस प्लान (Plan) के जरिए सभी जियो (Reliance Jio) ऐप्स (Apps) JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!