जियो ने लॉन्च किया अपना अब तक का सबसे सस्ता प्लान, कीमत Rs. 19
इसका लाभ लेने के लिए आपका जियो प्राइम मेंबर होना जरुरी है.
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अभी हाल ही में बाजार में अपना जियो प्राइम मेम्बरशिप ऑफर (Prime Membership Offer) पेश किया है. इस ऑफर के लिए यूज़र्स को एक बार सिर्फ Rs. 99 का भुगतान करना है. फिर वह आपकी जरुरत और जेब के अनुसार जियो (Jio) के बाजार में मौजूद प्लान्स में से किसी को भी चुन सकते हैं. अब खबर ये है कि, जियो (Jio) का एक नया प्लान सामने आया है. यह प्लान जियो का अब तक का सबसे सस्ता प्लान है.
इस प्लान की कीमत Rs. 19 है और इसके तहत प्राइम मेंबर्स को 200MB 4G, अनलिमिटेड वौइस कॉल्स और मैसेज, जियो ऐप्स मिलते हैं. यह प्लान सिर्फ एक दिन के लिए ही वैध होगा. हालाँकि इन सब चीजों का लाभ लेने के लिए आपका जियो प्राइम मेंबर होना जरुरी है.
वैसे अभी तक रिलायंस जियो (Reliance Jio) के कई ऑफर्स सामने आ चुके हैं. इन सब पर नज़र डालें तो पता चलता है कि, रिलायंस जियो द्वारा पेश किया गया Rs. 303 वाला प्लान काफी किफायती है. इस प्लान के तहत यूज़र्स को एक महीने के लिए 30GB 4G डाटा मिलता है. इसके तहत हर दिन 1GB 4G डाटा मिलेगा. साथ ही जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत मिलने वाले सभी लाभ भी इस Rs. 303 वाले प्लान में मिलते हैं.
अगर बात करें दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तो वोडाफोन (Vodafone), एयरटेल (Airtel) और आईडिया (Idea) ने भी बाजार में लगभग इसी कीमत में कई ओपन मार्किट ऑफर पेश कर दिए हैं. वैसे कई ऑफर के तहत तो यूज़र्स को रिलायंस जियो (Reliance Jio)के Rs. 303 वाली कीमत के ऑफर्स से भी ज्यादा लाभ मिल रहा है. हालाँकि इसमें से कई ऑफर्स स्पेशल ऑफर्स हैं जो कुछ चुने हुए यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध हैं.