Reliance Jio के पास ऐसे कई प्रीपेड प्लान है जो एक दैनिक सीमा के साथ आते हैं, हालाँकि अगर आप जियो के नेटवर्क को इस्तेमाल कर रहे हैं और आपका डेटा ख़त्म हो जाता है तो आप क्या करेंगे? Jio के पास कम कीमत वाला 4G Jio डेटा वाउचर है जो ग्राहकों की अतिरिक्त डेटा आवश्यकताओं को पूरा करता है। Reliance Jio देश में सबसे अच्छा नेटवर्क प्रदाता है। Reliance Jio ग्राहकों को बेहतरीन प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। आइए जानें जियो के इन 4 डेटा वाउचर्स के बारे में… यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास
11रुपये वाले इस Jio डेटा वाउचर प्लान की वैधता आपके वर्तमान प्रीपेड प्लान के समान ही है। इस प्लान में 1GB डेटा मिलता है। हालांकि, यह डेटा खत्म होने के बाद कम स्पीड पर और डेटा नहीं दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा
कंपनी Jio के 21 रुपये वाले Jio डेटा वाउचर पर 2GB डेटा दे रही है। इस प्लान में कुल 2GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। प्लान की वैलिडिटी मौजूदा प्लान के समान ही रहती है। यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद
जियो के 51 रुपये वाले डेटा वाउचर पर कुल 6GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में उपलब्ध डेटा खत्म होने के बाद स्पीड को घटाकर 64Kbps किया जा सकता है। प्लान की वैलिडिटी फोन पर मौजूद मौजूदा प्रीपेड प्लान के बराबर है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
ग्राहकों को Jio 101 रुपये वाले डेटा वाउचर पर कुल 12GB डेटा मिलेगा। 12GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। इस प्लान की वैलिडिटी ग्राहक के मौजूदा प्रीपेड प्लान के बराबर है। इसे भी पढ़ें: अगर इस ऐप को किया डाउनलोड तो WhatsApp कर देगा आपको ब्लॉक
जियो ने हाल ही में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2,397 रुपये है। यह प्रीपेड प्लान बिना किसी डेली लिमिट के 365GB डेटा ऑफर कर रहा है। इसे भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा