Reliance Jio Celebration Pack में आपको 6 से 10GB तक का एडिशनल डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस ऑफर की वैलिडिटी 28 मार्च तक की है।
खास बातें:
24 मार्च से 28 मार्च तक की वैलिडिटी में ऑफर उपलब्ध
केवल जियो प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए है ऑफर
अब अगर आप जियो प्राइम सब्सक्राइबर है तो यह खुशखबरी आपके लिए ही है। दरअसल Reliance Jio Celebration Pack एक बार फिर वापस आ चुका है। जी हाँ, रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर से ‘जियो सेलिब्रेशन पैक’ लेकर आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस पैक के तहत कुछ चुनिंदा यूजर्स को 6 से 10जीबी तक का डाटा फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है।
आपको बात दें कि ये ऑफर केवल जियो के प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए ही है। इस पैक की बात करें तो इसके तहत यूजर्स को दो जीबी डाटा रोज़ाना दिया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे यूजर्स जिन्हें 10जीबी एडिशनल डाटा मिल रहा है उनके लिए जियो सेलिब्रेशन पैक की वैलिडिटी 5 दिन की होगी और ऐसे यूजर्स जिन्हें 6 जीबी डाटा मिला रहा उनके जियो सेलिब्रेशन पैक की वैलिडिटी 3 दिन है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर कुछ जियो के प्राइम सब्सक्राइबर्स के नंबर पर सेलिब्रेशन पैक 24 मार्च से 26 मार्च तक की वैलिडिटी के साथ मिला है तो वहीँ कुछ यूजर्स को 24 मार्च से 28 मार्च तक की वैलिडिटी के साथ यह पैक उपलब्ध कराया गया है। इतना ही नहीं, यूज़र्स इस जियो सेलिब्रेशन पैक में मिले डाटा FUP लिमिट खत्म होने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
जियो सेलिब्रेशन पैक को इस तरह कर सकते हैं एक्टिवेट
अगर आपको यह जानना है कि आपके जियो सेलिब्रेशन पैक में यह ऑफर आ रहा हैए या आपको मिला है या नहीं, तो इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। इसे चेक करने के लिए आपको My Jio ऐप पर जाना होगा। वहां जाकर आपको लॉग-इन करना होगा जिसके बाद आपको मेन्यू आइकॉन पर टैप करना होगा। अब आपको और My Plans ऑप्शन पर जाना होगा जिसमें आपको ‘जियो सेलिब्रेशन पैक’ मिलेगा जो एड-ऑन के रूप में दिखाई देगा। यहाँ आप अपना ऑफर चेक कर सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!