Reliance Jio (रिलायंस जियो) ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान (prepaid plan) के साथ कैशबैक ऑफर (cashback offer) पेश कर रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर का लाभ आप तभी उठा सकते हैं जब माय जियो ऐप (My Jio app) या जियो की आधिकारिक वैबसाइट से रिचार्ज करेंगे। Jio का यह कैशबैक ऑफर केवल तीन प्लान पर लागू होगा जिनकी कीमतें Rs 249, Rs 555 और Rs 599 हैं। कैशबैक का उपयोग भविष्य में रिचार्ज के लिए किया जा सकेगा। कंपनी तीनों प्लान पर अधिकतर 20 प्रतिशत कैशबैक ऑफर कर रही है। सरकार ने Sim कार्ड लेने के लिए बदला नियम! अब इस उम्र के लोगों को नहीं मिल सकेगा सिम
जियो (Jio) के इस प्लान की वैधता 28 दिन की है और इसमें हर रोज़ 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज़ 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। प्लान के साथ जियो के सभी ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा। क्या आपके PF खाते में भी मिला ब्याज? कुछ ऐसे चेक करें मिनटों में अपना EPF Balance
जियो (Jio) के इस प्लान की बात करें तो यह Rs 555 में 84 दिन की वैधता ऑफर कर रहा है। प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और हर रोज़ 100 SMS (एसएमएस) मिलते हैं। प्लान में जियो के सभी ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। OnePlus Nord 2 का चार्जर फटा, कंपनी ने वोल्टेज को बताया कारण
Jio के इस प्लान की वैधता 84 दिन की है और इसमें हर रोज़ 2GB डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। प्लान के साथ जियो के सभी ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है। Vi का बिंदास प्लान जियो को दे रहा है कड़ी मात, जानें किस कीमत में आता है ये
Note: अन्य रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें