Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! बंद करने के बाद कंपनी ने फिर पेश किया सबसे ‘सस्ता’ प्लान, डेटा-कॉल और कई बेनिफिट्स

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! बंद करने के बाद कंपनी ने फिर पेश किया सबसे ‘सस्ता’ प्लान, डेटा-कॉल और कई बेनिफिट्स

हाल ही में Reliance Jio ने अपने कई प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है. कंपनी ने Voice और SMS वाले प्लान भी पेश किए हैं. इसके अलावा कई प्लान्स को हटा भी दिया गया था. हालांकि, एक प्लान को हटाने के बाद कंपनी ने दोबारा उसको पेश किया है. Reliance Jio ने कुछ समय पहले 189 रुपये वाला प्लान हटा दिया था.

अब Reliance Jio ने दोबारा फिर से इस प्लान को पेश किया है. कंपनी ने इस प्लान को वैल्यू कैटेगरी में पेश किया है. इस प्लान के साथ यूजर्स को इसमें वॉयस और SMS वाले प्लान भी देखने को मिलेंगे. कंपनी ने इसमें Affordable Packs कैटेगरी को भी ऐड किया है.

इस Affordable Packs कैटेगरी में कंपनी ने 189 रुपये वाले प्लान को ऐड कर दिया है. आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में कंपनी ने टैरिफ में बढ़ोत्तरी की थी. टैरिफ बढ़ने से पहले इसकी कीमत 155 रुपये हुआ करती थी. लेकिन, TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार, 30 जनवरी को इस प्लान को हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

सस्ता प्लान फिर वापस

अब कंपनी ने फिर से 189 रुपये प्लान की वापसी करवा दी है. इस प्लान के साथ यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं. बजट कीमत में प्लान लेने वालों के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है. अगर आप भी इस प्लान के साथ रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो एक बार इस प्लान के बेनिफिट्स जरूर देख लें.

Jio का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

आपको बता दें कि Reliance Jio का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा इस प्लान में आपको JioCinema, JioTV और JioCloud जैसे ऐप्स के भी सब्सक्रिप्शन मिलेंगे.

आपको बता दें कि हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है. यूजर्स के लिए जियो का यह पैक अभी सस्ता है जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. अगर आप इसके अल्टरनेटिव की तलाश कर रहे हैं तो 199 रुपये वाले प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं. इस प्लान के साथ 18 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo