सितम्बर में जिओ ने हासिल किया ये सबसे बड़ा आंकड़ा
सितम्बर में जिओ के लगभग 16 मिलियन यूजर्स बने हैं जिन्होंने जिओ को सब्सक्राइब किया है, हालाँकि इनमें से कुछ हैं जो उसी समय से जिओ के बारे में शिकायत कर रहे हैं. और ये शिकायत जिओ की सिम न मिलने से सम्बंधित हैं.
रिलायंस जिओ ने घोषणा की है कि उसने सितम्बर में लगभग 16 मिलियन सब्सक्राइबर्स बनाये हैं. ये महीना जिओ का पहला ही महीना है और बता दें कि 5 सितम्बर को जिओ ने भारत में आधिकारिक रूप से इस सेवा को शुरू भी किया था. और मुकेश अम्बानी ने जिओ को लॉन्च करते हुए 45 मिनट की अपनी स्पीच में टेलीकॉम जगत में हलचल सी मचा दी थी. जिओ के अनुसार, इतना बड़ा आंकड़ा हासिल करना किसी भी टेलीकॉम कंपनी के लिए एक बड़ी बात है और हम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं. इस श्रेणी में आपको बता दें कि फेसबुक, व्हाट्सऐप और स्काइप भी आते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इसके अलावा आपको बता दें कि रिलायंस जिओ ने देश के लगभग 3,100 शहरों और कस्बों में आधार पर आधारित पेपर लेस जिओ सिम एक्टिवेशन प्रोसेस शुरू किया था. और ये कंपनी के अनुसार, बिना किसी समस्या के यूजर्स को मिनटों में अपनी सिम सिम एक्टिवेट मिल पाई. और इसके लिए महज़ एक आधार ही काफी रहा. अब बता दें कि जिओ इसे देश कजे अन्य भागों में भी ले जाना चाहती है. जिससे की यूजर्स को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो अगर वो जिओ की सिम लें तो…
हालाँकि कुछ यूजर्स की ओर से शिकायत इसके लॉन्च के समय से ही रही है कि जिओ की सिम उपलब्ध नहीं है और एक्टिवेट होने में इन्हें काफी समय लगा रहा है. साथ ही आपको बता दें कि जिओ को लेकर देश में कुछ समय से जो माहौल है वैसा शायद इससे पहले नहीं रहा है जिओ को लेने के लिए रिलायंस के आउटलेट्स के बाहर लम्बी कतारे लगी हुई हैं. ऐसा इस लिए भी हो रहा है क्योंकि देश में इस सेवा को 31 दिसम्बर तक बिलकुल फ्री दिया जा रहा है. साथ ही बता दें कि अगर आप नया आईफ़ोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि जिओ इसके लिए भी एक नया ऑफर ले आया है और आपको आईफ़ोन के साथ 1 साल के लिए जिओ के सभी ऑफर्स बिलकुल फ्री मिल रहे हैं. यहाँ जानें आखिर क्या है पूरी खबर…
इसके अलावा अगर आप जिओ के ऑफर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आप यहाँ देख सकते हैं:
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
Lyf फ्लेम 8 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 4199 में
Lyf विंड 8 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 6999 में
Lyf फ्लेम 2 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 3998 में