जियो अपने फीचर फोन यूजर्स के लिए ऑफर कर रहा है ये रिचार्ज
Rs 250 से सस्ते में ये रिचार्ज प्लान आपके लिए हैं बेस्ट विकल्प
जियोफोन यूजर्स ज़रूर देखें ये रिचार्ज प्लान
भारत की बड़ी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) कई प्रीपेड प्लांस (Prepaid Plans) ऑफर करती है। इसी तरह अगर बात करें कंपनी के जियोफोन के बारे में तो कंपनी अपने 4G और VoLTE इनेबल्ड फीचर फोन (feature phone) के लिए कुछ बढ़िया रिचार्ज प्लान (recharge plan) ऑफर करती है जिनकी कीमत Rs 250 से भी कम में आती है।
लिस्ट में पहला प्लान Rs 75 में आता है। Rs 75 के प्लान में 23 दिनों की अवधि मिलती है और प्लान में प्रतिदिन 0.1GB डाटा मिलता है। इस तरह प्लान में कुल 2.3GB डाटा मिल रहा है जबकि कंपनी प्लान के साथ 200MB अतिरिक्त डाटा ऑफर कर रही है इस तरह प्लान में कुल 2.5GB डाटा मिल रहा है।
अगला प्लान Rs 91 की कीमत में आता है। प्लान में पिछले प्लान की तरह समान बेनिफ़िट मिलते हैं। यूजर्स को 50 SMS का भी लाभ मिलता है। प्लान की अवधि 28 दिन है।
बात करें Rs 125 और Rs 152 के प्लान की तो दोनों ही प्लान में 0.5GB डाटा, कुल 300 SMS का लाभ मिलता है। Rs 125 के प्लान की वैधता 23 दिन है जबकि Rs 152 वाले प्लान की अवधि 28 दिन है।
अगला प्लान Rs 186 की कीमत में आता है जो प्रतिदिन 1GB डाटा ऑफर करता है और इसकी वैधता 28 दिन है। प्लान एक दिन में 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, आखिरी रिचार्ज Rs 222 की कीमत में आता है जिसकी अवधि 28 दिन है। प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा मिलता है। प्लान में इस तरह कुल 56GB डाटा मिलेगा। साथ ही आप हर रोज़ 100SMS का लाभ भी उठा सकते हैं।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!