Disney+ Hotstar के फ्री एक्सेस के साथ आते हैं ये Jio के ये प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने पिछले हफ्ते अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें 21 प्रतिशत तक बढ़ाई हैं। जियो के ये प्लान 1 दिसंबर से महंगे हो गए हैं। जियो ने अपने प्लान के साथ मिलने वाले फ्री OTT बेनेफिफिट को भी हटा दिया है। आज हम कंपनी के उन प्लान के बारे में बता रहे हैं जो Disney+ Hotstar के एक्सेस के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं इन प्लान के बारे में…
Reliance Jio Rs 601 Plan
जियो के Rs 601 वाले रिचार्ज प्लान में (डिज्नी+हॉटस्टार) Disney+ Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है। पहले इस प्लान की कीमत Rs 499 थी। अब इस प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ हर रोज़ 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्लिंग (unlimited calling) और हर रोज़ 100 SMS मिलेंगे। प्लान में 1 साल की अवधि के लिए (डिज्नी+हॉटस्टार) Disney+ Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है। प्लान में 6GB अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा।
Reliance Jio का यह रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफ़िट ऑफर करता है। यह एक क्रिकेट पैक (cricket pack) है। पहले इस प्लान की कीमत Rs 549 थी और अब इसका लाभ उठाने के लिए Rs 659 खर्च करने होंगे। प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में एक साल के लिए (डिज्नी+हॉटस्टार) Disney+ Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
Reliance Jio 799 Plan
जियो (Jio) के इस रिचार्ज की कीमत Rs 799 है। प्लान को पहले Rs 666 में खरीदा जा सकता था। अब इस प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling), प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान (recharge plan) की वैधता 56 दिनों की है। यह भी पढ़ें: Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में