ये हैं Reliance Jio 3 टॉप सेलिंग रिचार्ज प्लान, 168GB तक डेटा और फ्री कॉल करते हैं ऑफर
199 रुपये के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है इसमें कुल 42 जीबी डेटा मिलता है
यहाँ देखें जियो के टॉप 3 बेस्ट सेलर प्लान
Jio के यह प्लान ग्राहकों को 168GB तक डेटा ऑफर करते हैं
Reliance Jio अपने यूजर्स को कई बेहतरीन प्रीपेड प्लान (Jio Best Prepaid Plan) ऑफर करता है। प्लान्स की लंबी लिस्ट के बीच जियो के पोर्टफोलियो (Jio Plans Portfolio) में कुछ ऐसे प्लान हैं जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। Reliance Jio के यह प्लान्स कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स है। ये सभी प्लान ग्राहकों को 168जीबी तक डेटा (168GB data) के साथ मुफ्त एसएमएस और कॉलिंग की सुविधा देते हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
199 रुपये में जियो बेस्ट सेलर प्लान (Jio Best Seller Plan in Rs 199)
199 रुपये के जियो प्लान (Jio Plans) पर यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा (1.5GB Data) मिलेगा। जिसमें कुल 42 जीबी डेटा (Jio 42Gb data plan) का इस्तेमाल किया जा सकता है। रोजाना 100 मैसेज के अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी है। इन 28 दिनों के लिए आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited voice calling) मिलेगी। इसके अलावा, यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioNews और JioSecurity सहित कई अन्य Jio ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। यह भी पढ़ें: ज्यादा नहीं कम कीमत में प्रीमियम फोन की फील देने वाले स्मार्टफोंस, देखें प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स
555 रुपये का जियो बेस्ट सेलर प्लान (Jio Best Seller Plan in Rs 555)
कंपनी के मुताबिक, Jio के प्लान में कुल 126GB डेटा, 1.5GB प्रतिदिन मिलता है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के सैट आता है और देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (Free Unlimited Calling) की सुविधा देता है। साथ ही इस प्लान पर आपको जियो ऐप (jio Apps) का फ्री सब्सक्रिप्शन रोजाना 100 फ्री एसएमएस के साथ मिलता है। यह भी पढ़ें: अगस्त के महीने में भारत में आ रहे हैं ये सभी नए स्मार्टफोन, एक नजर पूरी लिस्ट पर
599 जियो बेस्ट सेलर प्लान (Jio Best Seller Plan in Rs 599)
Reliance Jio का यह प्लान ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान है। इस रिचार्ज प्लान की कीमत 599 रुपये है। Jio 599 प्लान में 2 जीबी हाई स्पीड डेटा है। साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। यानी ग्राहकों को कुल 168 जीबी डेटा मिलेगा। जैसा कि देखा जा सकता है कि ग्राहकों को इस प्लान में सिर्फ साढ़े तीन रुपये में 1 जीबी डेटा मिलेगा! हालांकि, डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 64 kbps स्पीड वाला इंटरनेट मिलेगा। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid प्लान क्या कर रहे हैं ऑफर: एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile