Jio का एक रीचार्ज और पाएं: 300GB डाटा, Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन

Jio का एक रीचार्ज और पाएं: 300GB डाटा, Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन
HIGHLIGHTS

Reliance Jio के इस रीचार्ज में आपको 300GB डाटा मिलता है

नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो के साथ ही डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन भी देता है प्लान

यह जियो का पोस्टपेड प्लान है

Reliance Jio (रिलायंस जियो) देश की बड़ी टेलीकॉम (Telecom) कंपनियों में से एक है जिसके सब्सक्राइबर्स हर रोज़ बढ़ रहे हैं। कंपनी ने कुछ महीने पहले पोस्टपेड प्लस (postpaid plus) सर्विस लॉन्च की थी और इसमें नए प्लान के साथ ग्राहकों को कई लाभ मिले थे। आज हम आपको बता रहे हैं कि जियो (Jio) के Rs 1,499 वाले पोस्टपेड प्लान में नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो और डिज्नी+हॉटस्टार VIP जैसे OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इसे भी पढ़ें: 1 सितंबर यानि कल से Disney+ Hotstar चलेगा अपनी नई चाल, जानें यूजर्स का कैसे है फायदा

jio plan with 300 gb data

Reliance Jio Rs 1,499 पोस्टपेड बेनिफ़िट

Reliance Jio (रिलायंस जियो) के Rs 1,499 वाले पोस्टपेड प्लान (postpaid plan) की वैधता एक बिल साइकल होती है। यानि 28 दिन के लिए Rs 1,499 देने होते हैं। जियो (Jio) के इस इस प्लान में 300GB डाटा (data) मिलता है। डाटा खत्म होने के बाद Rs 10 प्रति जीबी चार्ज देना होगा। इसे भी पढ़ें: ऐसे ही इसे नहीं कहते दुनिया का सबसे छोटा 4G Phone, एक ATM कार्ड से भी छोटा है इसका साइज़, देखें कीमत

Jio (जियो) के इस पोस्टपेड प्लान (postpaid plan) में 500GB डाटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। बता दें कि प्लान (plan) में कोई अतिरिक्त सिम कार्ड नहीं मिलता है। प्लान (plan) में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज़ 100SMS फ्री मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: Vivo X70, X70 Pro and X70 Pro+ स्मार्टफोन 9 सितम्बर को किये जा सकते हैं लॉन्च, देखें डिटेल्स

jio postpaid plan

जियो के प्लान OTT बेनिफ़िट

इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि Rs 1,499 वाले इस प्लान में नेटफ्लिक्स (Netflix), Amazon Prime (अमेज़न प्राइम), डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), जियो TV और जियो न्यूज़ जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, प्लान में जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड की मेंबरशिप भी फ्री मिल रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Amazon Prime Video (अमेज़न प्राइम विडियो) सब्स्क्रिप्शन 1 साल के लिए मान्य होता है। जियो प्राइम (Jio Prime) के लिए ग्राहकों को Rs 99 भी देने होंगे। इसे भी पढ़ें: JioPhone Next होगा दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, अगले हफ्ते से शुरू होगी प्री-बुकिंग, जानें कब है सेल

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo