Reliance Jio की 5G सर्विस भारत के कोने-कोने में रोल आउट की जा रही है। ऐसे में हर कोई 4G से 5G नेटवर्क पर अपग्रेड करना चाहता है। Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए ऐसे ढेरों प्लांस मौजूद हैं जो सुपर फास्ट 5G इंटरनेट ऑफर करते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे टॉप 5 प्लांस लेकर आए हैं जिनकी कीमत 239 रुपए से शुरू होकर 2999 रुपए तक जाती है।
जियो का 239 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की वैधता ऑफर करता है। इस प्लान में आपको 1.5GB डेली डेटा मिलता है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। अतिरिक्त बेनेफिट्स में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्स्क्रिप्शन शामिल है।
अब बात करें 589 रुपए वाले प्लान की तो इसमें आपको 56 दिनों तक हर रोज 2GB अनलिमिटेड ट्रू 5जी डेटा मिलता है। इस प्लान के तहत आप अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इसमें JioSaavn, JioTv, JioCinema और JioCloud की सुविधा भी दी गई है।
जियो के 1099 रुपए वाले प्लान में भी 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS का फायदा मिल रहा है लेकिन ये सुविधाएं पूरे 84 दिनों तक के लिए दी जा रही हैं। साथ ही इस प्लान के तहत आप Netflix (मोबाइल), JioTV, JioCinema और JioCloud का भी आनंद उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: धांसू डिजाइन वाला Lava Agni 2 5G कल स्टॉक में आ रहा वापस, स्टॉक खत्म होने से पहले लूट लें धमाका ऑफर
अगला प्लान 1559 रुपए का है जो यूजर्स को पूरे 336 दिनों तक के फायदे ऑफर करता है। इस प्लान में कुल 24GB हाई स्पीड 5G डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग समेत 3600 SMS दिए जा रहे हैं। इसके अलावा JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिल रहे हैं।
लिस्ट का आखिरी 2999 रुपए वाला प्लान 2.5GB अनलिमिटेड ट्रू 5जी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। इस प्लान के तहत भी JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।